Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राहुल गांधी ने बताई गुजरातियों में बढ़ते गुस्से की वजह

राहुल गांधी ने बताई गुजरातियों में बढ़ते गुस्से की वजह

गुजरात में हिंसा के बाद हिंदी भाषियों का पलायन, रूपाणी सरकार ने की वापस लौटने की अपील

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null

advertisement

गुजरात के साबरकांठा जिले में 14 महीने की बच्ची से बलात्कार की घटना के बाद गैर-गुजरातियों को राज्य छोड़कर चले जाने की चेतावनी दी जा रही है. इसके बाद गुजरात से यूपी-बिहार के तमाम कामगार पलायन कर रहे हैं. हालांकि, गुजरात सरकार का दावा है कि गैर-गुजरातियों के साथ हिंसा की खबरें गलत हैं. साथ ही यह भी कहा गया है कि हिंसा की वजह से कोई पलायन नहीं हो रहा है.

इधर, इस मामले पर केंद्र सरकार ने भी संज्ञान लिया है. केंद्र ने गुजरात सरकार को मामले को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं. बीते सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से फोन पर बात की थी.

गैर-गुजरातियों पर हमलों के लिए 431 लोग गिरफ्तार

गैर-गुजरातियों पर कथित तौर पर हमला करने के मामलों में गुजरात के अलग-अलग इलाकों से पुलिस ने अब तक 431 लोगों को गिरफ्तार किया है. साबरकांठा में मासूम के साथ हुई दरिंदगी की घटना के बाद राज्य के कई हिस्सों में गैर- गुजरातियों, खासतौर पर उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.

बीते 28 सितंबर को साबरकांठा में एक बच्ची के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के लिए बिहार के एक निवासी को गिरफ्तार किये जाने के बाद गैर-गुजरातियों को निशाना बनाया गया. साथ ही सोशल मीडिया पर घृणा संदेश फैलाये गये

मुख्य रूप से छह जिले हिंसा से प्रभावित हुए हैं. मेहसाणा और साबरकांठा सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. इन जिलों में, 42 मामले दर्ज किये गये हैं और अब तक 431 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जांच के दौरान आरोपियों के नाम सामने आने के बाद और लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा.
शिवानंद झा, डीजीपी

उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राज्य रिजर्व पुलिस (सीआरपी) की 17 कंपनियों को तैनात किया गया है. उन्होंने कहा,‘‘गैर-गुजराती के निवास क्षेत्रों और उन कारखानों में जहां वे काम करते हैं, वहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने इन इलाकों में गश्त भी बढ़ा दी है.''

डीजीपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने के लिए दो मामलें दर्ज किये गये हैं.

सीएम विजय रूपाणी ने की शांति की अपील

हिंदीभाषी लोगों पर हमलों की कई घटनाओं के बीच मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सोमवार को लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की.

रूपाणी ने कहा कि पुलिस ने हालातों पर काबू पा लिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस के गहन प्रयासों के कारण हालात काबू में हैं औैर पिछले 48 घंटों में कोई अप्रिय घटना नहीं हुयी है.

उन्होंने राजकोट में कहा, ‘‘हम कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं और परेशानी की स्थिति में लोग पुलिस को बुला सकते हैं. हम उन्हें सुरक्षा मुहैया कराएंगे.''

20 हजार लोगों के गुजरात से पलायन का दावा

गुजरात के एक संगठन ने दावा किया है कि गुजरात में हिंदी भाषियों पर हमलों के बाद कम से कम 20 हजार से ज्यादा प्रवासी राज्य से बाहर चले गए हैं. उत्तर भारतीय विकास परिषद के अध्यक्ष महेंद्र सिंह कुशवाह ने दावा किया कि मौजूदा हालातों को देखते हुए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के करीब 20 हजार लोग गुजरात से बाहर चले गए हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जिन्होंने मोदीजी को वाराणसी में जिताया, उन पर गुजरात में हमला- मायावती

ये बड़े दुख की बात है कि जिन लोगों ने मोदीजी को वोट दिया और वाराणसी से जिताया, उन्हीं लोगों को गुजरात में निशाना बनाया जा रहा है. गुजरात की बीजेपी सरकार को उत्तर भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. इसके अलावा जो लोग उत्तर भारतीयों पर हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
मायावती, बीएसपी चीफ

गुजरात पलायन मामले पर जेडीयू नेता प्रशांत किशोर ने दी प्रतिक्रिया

राहुल गांधी ने बताई गुजरातियों में बढ़ते गुस्से की वजह

गुजरात में हिंदी भाषियों के खिलाफ हो रहे हमलों पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चिंता जताई है. राहुल ने कहा है कि प्रवासी कामगार ही गुजरात की इकनॉमिक ग्रोथ में महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं.

राहुल ने फेसबुक पर पोस्ट लिखी है, जिसमें लिखा है, ‘पूरे गुजरात में, खराब इकनॉमिक पॉलिसी, नोटबंदी और गलत तरीके से लागू किए गए जीएसटी ने कारोबारों को तबाह कर दिया है जिसकी वजह से कारखाने और इंडस्ट्रियल यूनिट बंद हो गई हैं. इस वजह से बेरोजगारी में भारी बढोतरी हुई है. नौकरियां पैदा करने में सरकार की अक्षमता के कारण युवाओं में निराशा और गुस्सा बढ़ रहा है. यह निराशा और गुस्सा ही पूरे गुजरात में प्रवासियों पर हिंसक हमलों के रूप में सामने आ रहा है.’

राहुल ने लिखा है, ‘प्रवासी कामगार हमारी इकनॉमिक ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण हैं. उन पर हमले भय और असुरक्षा का माहौल पैदा करते हैं जो व्यापार और हमारी इकॉनमी के लिए अच्छा नहीं है. सरकार को निर्णायक रूप से काम करना चाहिए, और शांति बहाल करने और हर भारतीय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जो भी संभव हो करना चाहिए.’

अगर मैंने किसी को भी धमकी दी है, तो मैं खुद की जेल चला जाऊंगाः अल्पेश ठाकोर

गुजरात में कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने उन आरोपों को खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि ठाकोर के इशारे पर यूपी-बिहार के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.

अल्पेश ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘गुजरात में कहीं पर केवल एक इस तरह की घटना हुई है और इसकी मैं निंदा करता हूं. अगर मैंने किसी को भी धमकी दी है, तो मैं खुद ही जेल चला जाऊंगा. गुजरात सबका है. ये जितना आपका है उतना ही मेरा है.’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Oct 2018,09:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT