advertisement
समाजवादी पार्टी के सांसद नरेश अग्रवाल ने गुरुवार को पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और एक्ट्रेस रेखा को राज्यसभा की सदस्यता छोड़ने के बारे में कहा है. राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा, सचिन और रेखा जैसे राज्यसभा सदस्यों को सदन की कार्रवाई में शामिल होने में रूचि नहीं है इसलिए उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.
उन्होंने कहा, “हमें मनोनीत सदस्यों को सदन में देखने की ललक है. वे सदन में कभी नहीं आए. पूरा सत्र समाप्त हो गया लेकिन हमने उन्हें नहीं देखा, चाहे वह तेंदुलकर हो या फिल्म अभिनेत्री रेखा या दूसरे लोग हों.”
इससे पहले भी रेखा और तेंदुलकर को सदन में कम उपस्थिति को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है.
रेखा और तेंदुलकर के अलावा ऊपरी सदन में मनोनीत 12 सदस्यों में ओलंपियन एम.सी. मैरीकॉम, पत्रकार स्वप्नदास गुप्ता और महिला कारोबारी अनु आगा भी शामिल हैं.
-इनपुट आईएएनएस से
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)