Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सचिन, धोनी से शाबाश मिट्ठू...OTT पर देखें क्रिकेटर्स की बायोपिक फिल्में

सचिन, धोनी से शाबाश मिट्ठू...OTT पर देखें क्रिकेटर्स की बायोपिक फिल्में

Sachin Tendulkar Birthday: पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पर बनी फिल्म सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स 2017 में रिलीज हुई थी.

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p><strong>The Top Movies Based On Cricket</strong></p></div>
i

The Top Movies Based On Cricket

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

advertisement

'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 24 अप्रैल, 2023 को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. महज 16 साल की उम्र में भारत के लिए अपना डेब्यू करने वाले तेंदुलकर' ने क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड्स बनाए, जिसे फिल्म सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स में बखूबी से दिखाया गया है. तो आइये इस खास मौके पर जानते हैं भारतीय क्रिकेटर्स पर बनी उन बायोपिक फिल्मों के बारे में जिसे आप ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स (Sachin: A Billion Dreams): पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के जरिए सचिन ने 42 साल की उम्र में फिल्म डेब्यू किया था. वहीं फिल्म का निर्देशन जेम्स अर्सकिन ने किया था. जबकि ये फिल्म कार्निवाल मोशन पिक्चर्स के बैनर तले रिलीज हुई थी. बता दें कि इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी (M.S. Dhoni: The Untold Story): भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ साल 2016 में रिलीज हुई थी. नीरज पांडे के निर्देशन में बनी इस फिल्म के जरिए धोनी के जीवन और उसके संघर्ष से जुड़े कई अनसुने किस्सें पेश किए गए थे. वहीं इस फिल्म में धोनी के किरदार में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे. बता दें कि इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

शाबाश मिठू (Shabaash Mithu): भारतीय महिला क्रिकेट टीम की की पूर्व कप्तान मिताली राज के जीवन पर आधारित फिल्म 'शाबाश मिठू' 15 जुलाई, 2022 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में बॉलावुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू मिताली राज की भूमिका में नजर आई थी. वहीं फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया था. जबकि फिल्म वायकॉम 18 स्टूडियो के बैनर तले रिलीज हुई. आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म  नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन प्रवीण तांबे (Kaun Pravin Tambe): 1 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुई फिल्म 'कौन प्रवीण तांबे' भारतीय क्रिकेटर प्रवीण तांबे के जीवन पर आधारित है. जिसमें 41 साल की उम्र में आईपीएल में डेब्यू करने वाले प्रवीण तांबे की संघर्ष और फिर उनकी निजी जिंदगी के उतार-चढ़ाव को बखूबी से दिखाया गया है. जयप्रदा देसाई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े ने क्रिकेटर प्रवीण तांबे की भूमिका निभाई थी. बता दें कि आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

अजहर (Azhar): टोनी डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अजहर’ भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन के जीवन पर आधारित है, जिसे साल 2016 में रिलीज किया गया था. फिल्म ‘अजहर’ में अजहरुद्दीन का किरदार बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने निभाया था. वहीं इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर और शोभा कपूर ने किया था. बता दें कि फिल्म ‘अजहर’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर देख सकते हैं.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

83: ये फिल्म पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक है जो 1983 के वर्ल्ड कप पर आधारित है. साल 2021 में रिलीज हुई इस फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाया था. अगर आप भी इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं. 

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

पटियाला हाउस (Patiala House) : अक्षय कुमार, ऋषि कपूर और डिंपल कपाड़िया और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म पटियाला हाउस भारतीय मूल के क्रिकेटर के जीवन पर आधारित थी. साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया था. आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT