Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वझे केस: NIA को मिले अधिकारियों को ‘रिश्वत’ दिए जाने के संकेत

वझे केस: NIA को मिले अधिकारियों को ‘रिश्वत’ दिए जाने के संकेत

मुकेश अंबानी के घर के पास खड़ी मिली एक एसयूवी और मनसुख हिरेन की कथित हत्या के मामलों में हो रही वझे की जांच

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सचिन वझे
i
सचिन वझे
(फ़ोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

मुंबई में कारोबारी मुकेश अंबानी के घर के पास खड़ी एक एसयूवी में से विस्फोटक मिलने और कारोबारी मनसुख हिरेन की कथित हत्या की जांच के दौरान एनआईए के हाथ कुछ दस्तावेज लगे हैं. इन दस्तावेजों में मुंबई पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को ‘संदिग्ध रूप से रिश्वत’ के पैसों के भुगतान का जिक्र है.

अधिकारियों ने बताया है कि निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वझे की भूमिका की जांच के सिलसिले में गुरुवार को दक्षिण मुंबई के गिरगांव स्थित एक क्लब पर छापा मारा गया था जिस दौरान एजेंसी के हाथ ये दस्तावेज लगे. एनआईए इन दस्तावेजों की जांच कर रही है. बता दें कि वझे सात अप्रैल तक एनआईए की कस्टडी में है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अधिकारियों ने बताया कि एक दस्तावेज में कार्यालयों के नाम हैं और पदों के साथ अफसरों के नाम हैं और नामों के सामने रकम का जिक्र है और इसकी महीने के आधार पर टेबल बनाई गई है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों को शक है कि कार्यालयों और अफसरों के नामों के सामने जिस रकम का जिक्र है, वो हर महीने दी जाने वाली रिश्वत हो सकती है.

अधिकारियों ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो दस्तावेजों को आगे की जांच के लिए आयकर विभाग या सीबीआई के साथ शेयर किया जाएगा, क्योंकि एनआईए को सिर्फ आतंकवाद रोधी मामलों की जांच करने की इजाजत है.

उन्होंने कहा कि क्लब में वझे काफी जाता था और वहां उसने नरेश गौर और सह आरोपी विनायक शिंदे की नौकरी भी लगवाई थी. ये दोनों भी फिलहाल एनआईए की कस्टडी में हैं.

एनआईए ने गुरुवार को सिम कार्ड से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए. गौर ने कथित तौर पर गुजरात के अहमदाबाद से कुछ सिम कार्ड लिए थे और शिंदे के जरिए उन्हें वझे को दे दिया था.

एक सिम कार्ड का इस्तेमाल वझे ने हिरेन को फोन करने के लिए किया, जो उनकी मौत से पहले उन्हें आखिरी कॉल थी.

हिरेन का शव ठाणे जिले के मुंब्रा में पांच मार्च को मिला था. वह उस एसयूवी के कथित तौर पर मालिक थे, जो अंबानी के घर के बाहर मिली थी, जिसमें विस्फोटक रखे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Apr 2021,08:22 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT