advertisement
दिल्ली चुनाव से ठीक पहले अकाली दल ने बीजेपी को समर्थन का ऐलान किया है. 29 जनवरी को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल ने इसका ऐलान किया. इस मौके पर बादल ने कहा कि उनकी पार्टी सभी मुद्दों पर बीजेपी के साथ है. वहीं नड्डा ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (SAD) दिल्ली विधानसभा चुनाव में हमारे साथ है.
शिरोमणि अकाली दल दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. अकाली दल के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा था कि 'बीजेपी नेतृत्व चाहता था कि हम अपना स्टैंड नागरिकता कानून पर बदलें, लेकिन हमने अपना रुख बदलने के बजाए दिल्ली चुनाव में नहीं लड़ने का फैसला किया है.'
अकाली दल ने कहा है कि वह बीजेपी को सभी मुद्दों पर समर्थन देगी. पार्टी सीएए पर बीजेपी को पहले ही समर्थन दे चुकी हैं. और आगे भी सभी मुद्दों पर समर्थन देगी.
बता दें सीएए को लेकर ही अकाली दल ने दिल्ली में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया था. पार्टी ने कहा था कि वह सीएए का समर्थन करती है लेकिन सभी धर्मों को जोड़ने को लेकर पार्टी अपना रुख नहीं बदलेगी. ऐसे में अब सवाल यह उठता है कि क्या अकाली दल ने सीएए को लेकर अपना रुख बदल लिया है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)