advertisement
केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव और बसपा प्रमुख मायावती को योग करने की नसीहत दे डाली .
साध्वी ने व्यंग्य करते हुए कहा कि अगर दोनों ने योग किया होता तो उनकी बुद्धि भ्रष्ट नहीं होती.
प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि विश्व में योग को जो ख्याति मिली है, वह मोदी के प्रयासों से ही मिली है.
प्रदेश में कानून व्यवस्था के सवाल और कैराना में पलायन के सवालों पर भी उन्होंने बयान दिया.
शिवपाल यादव ने साध्वी के बयान को हास्यास्पद बताया है. शिवपाल ने कहा कि एक या दो घंटे के लिए मीडिया के कैमरों के सामने ‘योग का नाटक’ कराने वाली जमात को पता ही नहीं कि योगी और कर्मयोगी कैसे होते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)