Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pragya Thakur Hate Speech: भड़के 100 से ज्यादा पूर्व IAS-IPS, लिखा ओपन लेटर

Pragya Thakur Hate Speech: भड़के 100 से ज्यादा पूर्व IAS-IPS, लिखा ओपन लेटर

साध्वी प्रज्ञा ने हिंदू समुदाय से 'अपने घरों में हथियार रखने' का आह्वान किया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>साध्वी प्रज्ञा कि हेट-स्पीच पर भड़के 100 से ज्यादा पूर्व IAS,IPS- लिखा ओपन लेटर</p></div>
i

साध्वी प्रज्ञा कि हेट-स्पीच पर भड़के 100 से ज्यादा पूर्व IAS,IPS- लिखा ओपन लेटर

(फोटो- पीटीआई) 

advertisement

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (BJP MP Pragya Thakur) ने 25 दिसंबर 2022 को कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले में हिंदू जागरण वेदिके के दक्षिण क्षेत्र के वार्षिक सम्मेलन में विवादित और भड़काऊ बयान दिया था.

उन्होंने हिंदू समुदाय से 'अपने घरों में हथियार रखने' का आह्वान किया था,और कहा था अगर कुछ और नहीं तो कम से कम घर पर धारदार चाकू रखो. उन्होंने लव जिहाद का जिक्र करते हुए यह बयानबाजी की थी.

साध्वी प्रज्ञा के इस बयान पर 100 से ज्यादा पूर्व रिटायर्ड आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारीयों ने ओपन लेटर लिख साध्वी प्रज्ञा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

"मुसलमानों और ईसाइयों के खिलाफ बढ़ रही हेट-स्पीच" 

इस ओपन लेटर में अपने बारे में बताते हुए लिखा गया है कि हम अखिल भारतीय और केंद्रीय सेवाओं के पूर्व अधिकारियों का एक ग्रुप हैं. जिन्होंने हमारे करियर के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों के साथ काम किया है. संवैधानिक आचरण समूह के सदस्यों के रूप में, हम निष्पक्षता, तटस्थता और भारतीय संविधान के प्रति प्रतिबद्धता और इसके मूल्यों की रक्षा में विश्वास करते हैं.

इस ओपन लेटर में घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए लिखा गया कि, "मीडिया में यह बताया गया है कि, 25 दिसंबर, 2022 को कर्नाटक के शिवमोग्गा में हिंदू जागरण वैदिके के दक्षिण क्षेत्र के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए, लोकसभा सांसद प्रज्ञा ठाकुर, जिन्हें साध्वी प्रज्ञा के नाम से भी जाना जाता है, भीड़ को अन्य समुदायों के पुरुषों से अपनी महिलाओं की रक्षा करने का आह्वान किया.

उसने उनसे अपने सब्जियों के चाकू को तेज रखने का आग्रह किया. ताकि इन्हें कथित तौर पर हिंदुओं को मारने वालों के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सके; इन चाकुओं का इस्तेमाल उन लोगों के सिर काटने के लिए भी किया जा सकता था जो 'लव जिहाद' में लिप्त है.

अगर इस तरह की परिस्तिथि बनती है तो इस तरह की कार्रवाई को आत्मरक्षा में माना जाएगा, एक अधिकार जो प्रत्येक व्यक्ति के पास है. वह अपने हिंदू दर्शकों को स्पष्ट रूप से बता रही थीं कि उन्हें गैर-हिंदुओं के हमलों से डरना होगा, हालांकि उन्होंने 'मुस्लिम' शब्द का विशेष रूप से इस्तेमाल नहीं किया लेकिन 'लव जिहाद' शब्द के संदर्भ और इस्तेमाल में कोई संदेह नहीं है कि यह मुस्लिम समुदाय था जिसे वह टारगेट कर रही थी."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ओपन लेटर में लिखा क्या किया जाना चाहिए 

अपने भड़काऊ शब्दों से, प्रज्ञा ठाकुर ने न केवल भारतीय दंड संहिता के तहत कई अपराध किए हैं, बल्कि उन्होंने भारत के संविधान को बनाए रखने के लिए संसद सदस्य के रूप में ली गई शपथ का भी उल्लंघन किया है, जो कि जीवन और स्वतंत्रता के अधिकारों पर आधारित है- धर्मनिरपेक्षता, समानता और बंधुत्व.

ऐसा लगता है कि एक समाज के तौर पर हम अल्पसंख्यकों के खिलाफ हेट स्पीच के आदी हो गए हैं. विभिन्न गैर-हिंदू समुदायों के खिलाफ प्रिंट, दृश्य और सोशल मीडिया में, मुख्य रूप से मुसलमानों के खिलाफ, और हाल ही में ईसाइयों के खिलाफ जहर की एक दैनिक खुराक उगली जाती है.

दिल्ली, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सरकारों हम यह निर्देश देना चाहते हैं कि

"जब भी कोई भाषण या कोई कार्रवाई होती है जो आईपीसी की धारा 153ए 153बी, 295ए और 505 के तहत अपराधों को आकर्षित करती है, तो कोई शिकायत न आने पर भी स्वत: कार्रवाई की जाएगी और कानून के मुताबिक अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई झिझक नहीं होगी. इन निर्देशों के उलट किसी भी कृत्य को अवमानना ​​के रूप में देखा जाएगा."

(ऊपर उल्लिखित आईपीसी की सभी धाराएं पूजा स्थलों और धार्मिक और अन्य समूहों से संबंधित लोगों के खिलाफ अपराधों से संबंधित हैं.)

यह सराहनीय है कि शिवमोग्गा में पुलिस ने साध्वी प्रज्ञा के आत्मरक्षा के बारे में अपने भाषण को छिपाने के प्रयास में नहीं लिया और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत उनके खिलाफ एक या एक से अधिक एफआईआर दर्ज की हैं. हमें उम्मीद है कि वे अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के लिए तेजी से आगे बढ़ेंगे.

एक विशेष जिम्मेदारी संसद के सदनों पर होती है जो देश के लिए कानून बनाते हैं. निश्चित रूप से इसके सदस्यों को संविधान के सिद्धांतों का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है? इसलिए हम लोक सभा के माननीय अध्यक्ष से आग्रह करते हैं कि इस मामले को लोक सभा की आचार समिति को इस तरह की कार्रवाई के लिए संदर्भित करने के लिए तत्काल कार्रवाई करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT