advertisement
मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक जवान की संदिग्ध तरीके से मौत हो गई. स्पेशल आर्म्ड फोर्स (SAF) का ये जवान चित्रकूट के जंगल में डकैतों की तलाशी अभियान में शामिल था, कथित रूप से गर्मी और शरीर में पानी की कमी (निर्जलीकरण) से जवान की मौत हो गई. रीवा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया, ‘‘रविवार देर शाम चरवाहों की सूचना पर बटोही के जंगल से SAF जवान एस शर्मा (48) का शव बरामद हुआ है. वो शुक्रवार को चित्रकूट के जंगल में डकैतों के तलाशी अभियान में पुलिस दल के साथ गया था और करीब 48 घण्टे से लापता था.''
उन्होंने कहा, ‘‘चित्रकूट जंगलों में डकैतों के सर्चिंग ऑपरेशन के लिए SAF और पुलिस टीम गई थी. ये टीम जंगलों में डकैत बबली कोल की तलाश में जंगल में उतरी थी. टीम में एसएएफ जवान शर्मा भी दस्यु प्रभावित इलाके थरपहाड गये थे. अभियान से लौटते समय तीन जवान शर्मा, शिवमोहन और अशोक की गर्मी और प्यास से तबीयत बिगड़ गई. तीनों जवानों को एक पेड़ के नीचे छोड़कर बाकी टीम पानी लेने के लिए आगे आ गई. टीम बगधरा पोस्ट पर वापस आ गई.'' कुछ देर बाद दो जवान शिवमोहन और अशोक वापस आ गए लेकिन शर्मा वापस नहीं लौटे. उन्हें खोजने के लिए टीम फिर मौके पर गयी लेकिन वो नहीं मिले. इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
उन्होंने कहा कि सतना पुलिस अधीक्षक पुलिस बल के साथ बगधरा पोस्ट पहुंचे और लापता जवान की तलाश शुरू की. दो दिन तक खोजबीन किये जाने के बाद भी जवान का सुराग नहीं मिला. रविवार देर शाम चरवाहों की सूचना पर बटोही के जंगल से उनका शव बरामद किया गया. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया, ‘‘हम सदमे में हैं. जवान के मौत की असली वजह क्या है, इसकी जानकारी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी.'' उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर भिंड के लिए रवाना कर दिया गया.
इसी बीच, भिण्ड से मिली रिपोर्ट के मुताबिक SAF के 14वीं बटालियन में पदस्थ शर्मा का शव सोमवार को भिंड जिले में पहुंचा, जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उनके अंतिम संस्कार में भिंड जिले के पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह शामिल हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)