Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सहारनपुरः 180 दलित परिवारों ने किया बौद्ध धर्म अपनाने का दावा

सहारनपुरः 180 दलित परिवारों ने किया बौद्ध धर्म अपनाने का दावा

भीम आर्मी के खिलाफ हो रही कार्रवाई के चलते छोड़ा हिंदू धर्म

शिवाजी दुबे
भारत
Updated:
तस्वीरों का जल प्रवाह करते दलित समुदाय के लोग (फोटोः Facebook)
i
तस्वीरों का जल प्रवाह करते दलित समुदाय के लोग (फोटोः Facebook)
null

advertisement

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में 180 दलित परिवारों के बौद्ध धर्म अपनाने का मामला सामने आया है. इन परिवारों ने दावा किया है कि शब्बीरपुर में दो वर्गों के बीच हुए संघर्ष के बाद उन्हें हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाने के लिए मजबूर होना पड़ा.

बौद्ध धर्म अपनाने का दावा कर रहे दलित परिवारों का कहना है कि 5 मई को शब्बीरपुर में हुई हिंसा को लेकर उनके हितों के लिए संघर्ष करने वाली भीम आर्मी को निशाना बनाया जा रहा है. इसीलिए वह बौद्ध धर्म अपनाने के लिए मजबूर हुए. हालांकि, पुलिस ने इस बारे में कोई भी जानकारी होने से इंकार किया है.

रामपुर मनिहारन गांव के दलित परिवारों ने भी बौद्ध धर्म अपनाने की धमकी दी है.

सहारनपुर जिले के कपूरपुर, रुपड़ी, ईघरी, बाढ़ी माजरा और उनाली गांव के कुछ दलित परिवारों ने गुरुवार को सरकार और प्रशासन के खिलाफ प्रोटेस्ट किया. इन परिवारों ने मानकमऊ गांव के बड़ी नहर में हिंदू धर्म के देवी-देवताओं की तस्वीरों और मूर्तियों का विसर्जन किया.

इन लोगों ने दावा किया कि उन्होंने हिंदू धर्म छोड़ दिया है और बौद्ध धर्म अपना लिया है. इन लोगों के मुताबिक, 180 दलित परिवारों ने हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाया है, हालांकि प्रोटेस्ट के वक्त मौके पर करीब 60 लोग ही मौजूद थे.

सहारनपुर के एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

इस प्रोटेस्ट में कुछ ऐसे लोग भी लोग शामिल थे, जिन पर एफआईआर दर्ज हैं. गिरफ्तारी से बचने के लिए वो लोग ऐसा कर रहे हैं. इस तरह दबाव बनाने से कार्रवाई प्रभावित नहीं होगी.
<b>सुभाष चंद्र दुबे, एसएसपी</b>

सहारनपुर के डीआईजी जेके शाही ने धर्म बदलने को निजी मामला बताया है.

<b>किसी का भी अपने धर्म को बदलना, निजी मामला है. फिर भी हम लोकल इंटेलिजेंस यूनिट से जांच करा रहे हैं.</b>
<b>जेके शाही, डीआईजी</b>

भीम आर्मी के खिलाफ कार्रवाई से छोड़ा हिंदू धर्म

इन लोगों ने पुलिस पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया. शब्बीरपुर गांव में हिंसा के बाद भीम आर्मी पर दंगा फैलाने का आरोप लग रहा है, जबकि इन लोगों का कहना है कि भीम आर्मी के खिलाफ गलत एक्शन लिया जा रहा है.

सहारनपुर के एसएसपी सुभाष चंद्र दुबे ने उत्पीड़न के आरोपों से इंकार किया.

किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है. सिर्फ जो लोग दोषी है, उन पर ही कार्रवाई हो रही है.
<b> सुभाष चंद्र दुबे, एसएसपी</b>

और लोगों ने दी हिंदू धर्म छोड़ने की चेतावनी

गुरुवार को 180 दलित परिवारों के बौद्ध धर्म अपना लिया था. इसके बाद सहारनपुर के दूसरे गांवों के दलित परिवारों ने भी हिंदू धर्म छोड़ने की चेतावनी दी. सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारन गांव के दलित परिवारों ने कहा कि अगर निर्दोष लोगों के खिलाफ उत्पीडन बंद नहीं हुआ, तो वे लोग भी बौद्ध धर्म अपना लेंगे.

आपको बता दें कि हाल ही में सहारनपुर जिले के शब्बीरपुर गांव में महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर दो वर्गों के बीच जातीय संघर्ष हुआ था. इस बवाल में कई घर जला दिये गये थे. कुछ लोग घायल हुए थे जबकि एक व्यक्ति की जान भी चली गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 May 2017,09:50 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT