advertisement
उत्तर प्रदेश के सहरानपुर में दलित और ठाकुरों के बीच जारी तनाव पर पुलिस की खुफिया रिपोर्ट में कथित तौर पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती के भाई और भीम आर्मी का नाम सामने आने के बाद मायवती ने सफाई दी है. मायावती ने गुरुवार को सफाई देते हुए योगी सरकार की रिपोर्ट पर सवाल उठाया है. खुफिया विभाग की रिपोर्ट को झूठी करार देते हुए उन्होंने कहा कि खुद की कमियों को छिपाने के लिए यूपी सरकार ने गलत रिपोर्ट बनवाई है.
मायावती ने खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट को झूठ बताते हुए कहा है कि उनकी पार्टी और उनके भाई का भीम आर्मी से कोई कनेक्शन नहीं है.
जातीय हिंसा को देखते हुए यूपी पुलिस की इंटेलिजेंस विंग ने सीएम ऑफिस को एक रिपोर्ट सौंपी थी जिसमें कहा गया था कि सहारनपुर हिंसा में भीम आर्मी की अहम भूमिका नजर आ रही है. साथ ही भीम आर्मी का मायावती के भाई से भी कनेक्शन है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया था कि मायावती की पार्टी बीएसपी भीम आर्मी को सपोर्ट कर रही है.
5 मई को महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर शोभयात्रा निकाली जा रही थी. इस शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने से रोकने पर दलितों और ठाकुरों में झड़प हुई थी. झड़प के दौरान ठाकुर समाज के एक युवक की मौत हो गई थी. घटना के बाद दलितों के 60 से ज्यादा मकान और कई गाड़ियां जला दी गई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)