advertisement
द्वारका पीठ के धर्मगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने ‘साईं बाबा’ को महाराष्ट्र में पड़ रहे सूखे के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के शिर्डी में साईं बाबा की पूजा होती है, इसी वजह से महाराष्ट्र सूखे की मार झेल रहा है.
शंकराचार्य ने पानी की भारी किल्लत और सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र को साईं बाबा की पूजा को जोड़कर ‘साईं पूजा विवाद’ को नया मोड़ देने की कोशिश की है.
शंकराचार्य और उनके समर्थकों को अब तक साईं बाबा को उनके भक्तों से मिल रही श्रद्धा से समस्या थी. शंकराचार्य और उनके समर्थकों ने साईं मंदिरों और उनकी मूर्तियों पर कड़ा एेतराज जताया.
शंकराचार्य ने अपने इस बयान में साईं बाबा की पूजा को महाराष्ट्र के सूखे के लिए जिम्मेदार ठहराकर उनका शैतानीकरण करने की कोशिश की है. क्योंकि, उनका बयान ये बताता है कि सूखे के लिए अन्य कारण जिम्मेदार न होकर इस क्षेत्र के लोगों की साईं में भक्ति जिम्मेदार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)