Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सलमान के पिता सलीम ने बताया- मुस्लिमों को मिली जमीन का क्या हो?

सलमान के पिता सलीम ने बताया- मुस्लिमों को मिली जमीन का क्या हो?

मुस्लिमों को अपने लिए स्कूलों की ज्यादा जरूरत है, नमाज तो हम कहीं भी पढ़ सकते हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
बेटे सलमान खान के साथ सलीम खान.
i
बेटे सलमान खान के साथ सलीम खान.
फोटो: PTI

advertisement

सीनियर स्क्रिप्ट राइटर और फिल्म निर्माता सलीम खान ने शनिवार को कहा कि अयोध्या में मुस्लिमों को दी जाने वाली पांच एकड़ भूमि पर स्कूल बनाया जाना चाहिए. अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सलीम खान (83) ने कहा कि भारत के मुसलमानों को मस्जिद नहीं, स्कूल की जरूरत है.

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया

अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा,

<b>पैगंबर ने इस्लाम की दो खूबियां बताई है, जिसमें प्यार और क्षमा शामिल हैं. अब जब इस कहानी (अयोध्या विवाद) का खात्मा हो गया है, तो मुस्लिमों को इन दो विशेषताओं पर चलकर आगे बढ़ना चाहिए. मोहब्बत जाहिर करिए और माफ करिये.अब इस मुद्दे को फिर से मत कुरेदिए..यहां से आगे बढ़िए. </b>
सलीम खान

भारतीय समाज के परिपक्व होने की बात करते हुए सलीम खान ने से कहा, "फैसला आने के बाद जिस तरीके से शांति और सौहार्द्र कायम रही यह प्रशंसनीय है. अब इसे स्वीकार कीजिए.. एक पुराना विवाद खत्म हुआ. मैं तह-ए-दिल से इस फैसले का स्वागत करता हूं. मुस्लिमों को अब इसकी (अयोध्या विवाद) चर्चा नहीं करनी चाहिए. इसकी जगह उनको बुनियादी समस्याओं की चर्चा करनी चाहिए और उसे हल करने की कोशिश करनी चाहिए. मैं ऐसी चर्चा इसलिए कर रहा हूं कि हमें स्कूल और अस्पताल की जरूरत है. अयोध्या में मस्जिद के लिए मिलने वाली पांच एकड़ जगह पर कॉलेज बने तो बेहतर होगा."

“हमें मस्जिद की जरूरत नहीं, नमाज तो हम कहीं भी पढ़ लेंगे..ट्रेन में, प्लेन में जमीन पर, कहीं भी पढ़ लेंगे. लेकिन हमें बेहतर स्कूल की जरूरत है. तालीम अच्छी मिलेगी 22 करोड़ मुस्लिमों को, तो इस देश की बहुत सी कमियां खतम हो जाएंगी.”
सलीम खान

बालीवुड में कई ब्लाकबस्टर फिल्में और इसका फार्मूला देने वाले फिल्म लेखक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का शांति पर जोर देते हैं. उन्होंने कहा, "मैं प्रधानमंत्री से सहमत हूं. आज हमें शांति की जरूरत है. हमें अपने उद्देश्य पर फोकस करने के लिए शांति चाहिए. हमें अपने भविष्य पर सोचने की जरूरत है. हमें पता होना चाहिए कि शिक्षित समाज में ही बेहतर भविष्य है. मुख्य मुद्दा यह है कि मुस्लिम तालीम में पिछड़े हैं. इसलिए मैं दोहराता हूं कि आइए हम इसे (अयोध्या विवाद को) द एंड कहें और एक नई शुरुआत करें."

(इनपुट: आईएएनएस)

पढ़ें ये भी: राम जन्मभूमि पर जजमेंट के आखिरी पन्‍नों को लेकर विवाद क्‍यों है?

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Nov 2019,12:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT