Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सलमान खान-शिल्पा शेट्टी पर भड़का वाल्मीकि समाज का गुस्सा

सलमान खान-शिल्पा शेट्टी पर भड़का वाल्मीकि समाज का गुस्सा

सलमान खान और शिल्पा शेट्टी बैठे बैठाए किस मुसीबत में उलझ गए 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<p> सलमान खान और शिल्पा शेट्टी पर अभद्र भाषा इस्तेमाल का आरोप</p>
i

सलमान खान और शिल्पा शेट्टी पर अभद्र भाषा इस्तेमाल का आरोप

(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है रिलीज हो गई है. लेकिन वो अपना कोई पुराना वीडियो रिलीज होने की वजह से दिक्कत में घिर गए हैं. यही हाल शिल्पा शेट्टी का है जो बिना फिल्म रिलीज हुए ही विवादों में हैं.

असल में इन दोनों का एक कोई पुराना वीडियो वायरल हो गया है. इसमें सलमान खान और शिल्पा शेट्टी पर वाल्मीकि समाज का उपहास उड़ाने का आरोप है. इसके बाद वाल्मीकि समाज के लोग दोनों पर नाराज हैं. उत्तराखंड में कई जगह एफआईआर दर्ज हो गई है. कई जगह इन दोनों के पुतले फूंके जा रहे. तो अब अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय आयोग ने भी मामले में दखल देते हुए रिपोर्ट मांगी है.

आयोग ने अपनाया कड़ा रुख

टीवी शो में कथित तौर पर अनुसूचित जाति के लोगों को लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ दर्ज हुई शिकायतों के मद्देनजर अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय आयोग ने शुक्रवार को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ-साथ दिल्ली और मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मामले में 7 दिनों के अंदर जवाब मांगा है.

मुरादाबाद में सलमान और शिल्पा का पुतला फूंका

सोशल मीडिया पर सलमान खान और शिल्पा शेट्टी के खिलाफ गुरुवार को मुरादाबाद में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने दोनों बॉलीवुड स्टार के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला जलाया. साथ ही उन्होनें शिल्पा और सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की. पदाधिकारियों ने उनके बयानों की निंदा की और कहा कि जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करके इस तरह की बयानबाजी से वाल्मीकि समाज को ठेस पहुंची है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आगरा में 'टाइगर' का विरोध

सलमान और शिल्पा के खिलाफ आगरा में भी गुरुवार को एसएसपी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. वाल्‍मीकि समाज के लोगों ने सलमान खान की रिलीज हो रही फिल्‍म 'टाइगर जिंदा है' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है.

क्या है मामला?

अपनी फिल्‍म 'टाइगर जिंदा है' का प्रमोशन करने के दौरान सलमान खान ने अपने डांस के टैलेंट की तुलना करते हुए मजाकिया लहजे में ऐसा कह दिया कि वो जातिसूचक अभद्रता मान ली गई. शिल्‍पा शेट्टी ने भी यह बताने के लिए कि वह घर पर कैसी दिखती हैं, इसी जातिसूचक शब्‍द का इस्‍तेमाल किया था. इन दोनों की इस टिप्‍पणी के चलते वाल्मीकि समाज एक्शन कमिटी के दिल्ली अध्यक्ष ने पश्चिम दिल्ली के डीसीपी को शिकायत पत्र सौंपा है. इस पत्र की एक फोटो फेसबुक पर भी शेयर की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT