Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पुलिस को चकमा देने के लिए SP नेता बना दूल्हा,कार्यकर्ता बने बाराती

पुलिस को चकमा देने के लिए SP नेता बना दूल्हा,कार्यकर्ता बने बाराती

समाजवादी पार्टी नेता ने फिल्मी अंदाज में पुलिस की आंखों में धूल झोंका.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
समाजवादी पार्टी नेता फिरोज खान को इस तरह अपना हुलिया बदलना पड़ा
i
समाजवादी पार्टी नेता फिरोज खान को इस तरह अपना हुलिया बदलना पड़ा
(फोटो: twitter)

advertisement

पुलिस को चकमा देने के लिए इन दिनों समाजवादी पार्टी के एक नेता दूल्हा बने घूम रहे हैं. चौकिए मत, ये सच है. समाजवादी पार्टी के नेता फिल्मी अंदाज में पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अपने सांसद आजम खान के समर्थन में रामपुर पहुंच गए.

पुलिस ने बाहरी नेताओं को रामपुर पहुंचने पर पाबंदी लगा रखी है. लेकिन अपने नेता को समर्थन देने के लिए संभल से एसपी नेता फिरोज खान ने सिर पर सेहरा बांध, नए कपड़े पहने, मतलब पूरे दूल्हा बनकर रामपुर पहुंच गए.

दरअसल, समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर कई मामले दर्ज हुए हैं और पुलिस भी उनके खिलाफ एक्शन में है. इन सबके बीच आजम खान के बचाव में समाजवादी पार्टी उतर आई है. पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को आजम खान के समर्थन में रामपुर गए.

अब यूपी सरकार ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए रामपुर के कई इलाकों में धारा 144 लागू कर रखी है. इसी से बचने के लिए फिरोज खान ने दूल्हा बनकर रामपुर पहुंच गए.

(फोटो: ANI)

दूल्हे के साथ बाराती भी

पुलिस से बचने के लिए फिरोज खान ने सिर पर फूलों वाला सेहरा बांध लिया. यही नहीं, उन्होंने गाड़ी में बैठे बाकी लोगों को भी बारातियों की तरह ही तैयार कराया. मतलब, गाड़ी में बैठे सभी लोगों के गले में भी फूलों का हार था. इस वजह से पुलिस उन्हें पहचान न सकी और वो रामपुर पहुंच गए.

(फोटो: twitter)

आजम को मिला मुलायाम का साथ

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह भी खुलकर आजम खान के समर्थन में उतर चुके हैं. उन्होंने 3 सितंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आजम खान पर चल रहे सभी मामलों और कार्रवाई को गलत बताया. उन्होंने कहा, ''आजम खान पर दर्ज किए गए केस झूठे हैं और उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है. मैं मीडिया से अपील करता हूं कि आजम खान पर हो रहे अन्याय के खिलाफ लिखें.''

बता दें कि आजम खान और उनके परिवार के लोगों के खिलाफ कई मामले दर्ज हो चुके हैं. इनमें जमीन पर अवैध कब्जा, भैंस चोरी, किताब चोरी, बिजली चोरी और पानी चोरी जैसे आरोप लगे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Sep 2019,01:22 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT