advertisement
बालाकोट एयर स्ट्राइक की प्लानिंग करने वाले चीफ प्लानर सामंत गोयल को भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) के नए प्रमुख होंगे. सामंत गोयल की नियुक्ति के साथ ही अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का नया डायरेक्टर बनाया गया है.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सामंत गोयल रॉ के ऑपरेशंस की जिम्मेदारी निभाते रहे हैं. उन्होंने ही बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक की प्लानिंग की. सामंत गोयल ने 2016 में हुई उरी हमले के बाद हुई सर्जिकल स्ट्राइक में भी अहम भूमिका निभाई थी.
सामंत गोयल को पाकिस्तान मामलों का एक्सपर्ट भी माना जाता है. कहा जाता है कि वो पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के काफी करीब हैं और पंजाब पुलिस चीफ के रोल के लिए भी उनके नाम पर विचार किया गया था.
आईपीएस अरविंद कुमार ने आईबी में रहते हुए लेफ्ट विंग आतंकवाद से लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है. कुमार के पास आईबी में कश्मीर के स्पेशल डायरेक्टर का प्रभार भी है.
इंडियन एयर फोर्स ने इसी साल फरवरी महीने में पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. इस सीक्रेट ऑपरेशन के लिए इंडियन एयर फोर्स ने इसे 'ऑपरेशन बंदर' कोडनेम दिया था. इंडियन एयर फोर्स ने आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए 12 मिराज-2000 फाइटर जेट भेजे थे. एयर स्ट्राइक के जरिए एयर फोर्स ने जैश के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था.
जिस वक्त इंडियन एयर फोर्स के मिराज ऑपरेशन बालाकोट को अंजाम दे रहे थे, उस दौरान कुछ मिराज और सुखोई पाकिस्तान एयर फोर्स का ध्यान भटका रहे थे. ताकि पाकिस्तान एयर फोर्स की तरफ से आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में कोई बाधा न आए.
इंडियन एयर फोर्स की तरफ से सरकार को दी गई जानकारी के मुताबिक, 80 प्रतिशत बम सफलता पूर्वक अपने टारगेट पर गिराए गए, जिससे आतंकी ठिकानों को बड़ा नुकसान पहुंचा. भारतीय वायु सेना ने कमांडो की एक टीम को भी स्टैंडबाय पर रखा था ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटा जा सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)