advertisement
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी अक्सर टीवी डीबेट्स में आपको चीखते-चिल्लाते नजर आते हैं. ये दोनों ही नेता बहस करते वक्त तीखे कटाक्ष करने के लिए खूब मशहूर हैं. अब ऐसे में टीवी डीबेट के ये दोनों महारथी आमने-सामने हैं और एक-दूसरे पर खूब गालियां बरसा रहे हैं. मुद्दा ये है कि संबित पात्रा ने ओवैसी की तुलना मोहम्मद अली जिन्ना से कर दी है तो ओवैसी ने जवाब देते हुए संबित को ‘बच्चा’ बता दिया है.
1975 इमरजेंसी के विरोध में बीजेपी पूरे देश में प्रदर्शन और प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. इसी बीच पात्रा ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में थे. उन्होंने वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पत्रकारों में से किसी ने संबित पात्रा से ओवैसी के उस बयान के बारे में पूछा गया जिसमें उन्होंने कथित तौर पर मुस्लिमों से मुस्लिम उम्मीदवार को वोट देने की अपील की थी. इसका जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “आज के राजनीतिक परिदृश्य में मुझे यह कहने में कतई गुरेज नहीं है कि ओवैसी आज के जमाने के जिन्ना हैं. मुस्लिमों को बहकाकर उन्हें मुख्यधारा से दूर ले जाने की ये तरकीब खतरनाक है और वो अक्सर ऐसा करते हैं”
पात्रा के बयान पर ओवैसी ने पलटवार किया और उन्हें बच्चा बता डाला. ओवैसी ने कहा कि, “अरे संबित पात्रा बच्चा है, बच्चों के बारे में नहीं बोलते”
आपको बता दें कि देश में इमरजेंसी के 43 साल पूरे होने पर बीजेपी काला दिवस मना रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, “ देश ने कभी सोचा तक नहीं था कि सत्ता सुख के मोह में और परिवार भक्ति के पागलपन में, लोकतंत्र और संविधान की बड़ी बड़ी बातें करने वाले लोग हिन्दुस्तान को जेलखाना बना देंगे.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)