Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नवाब मलिक पर हाईकोर्ट सख्त- "ट्विटर पर जवाब दे सकते हैं तो यहां भी दें"

नवाब मलिक पर हाईकोर्ट सख्त- "ट्विटर पर जवाब दे सकते हैं तो यहां भी दें"

Bombay HC ने समीर वानखेड़े के पिता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे पर 9 नवंबर तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>वानखेड़े मानहानि केस: नवाब मलिक से HC- ट्विटर पर जवाब दे सकते हैं तो यहां भी दें</p></div>
i

वानखेड़े मानहानि केस: नवाब मलिक से HC- ट्विटर पर जवाब दे सकते हैं तो यहां भी दें

(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) ने 8 नवंबर को महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) को जवाब देने को कहा. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के पिता द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे पर हाईकोर्ट ने ये टिप्पणी की.

बॉम्बे हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई कर रहे वकेशन जज ने आदेश जारी करने के पहले नवाब मलिक से कहा कि "अगर आप ट्विटर पर जवाब दे सकते हैं तो बेहतर होगा कि आप यहां भी जवाब दें”

वानखेड़े के वकील की मांग- फैसले तक मीडिया में कुछ न कहें मलिक

ज्ञानदेव वानखेड़े की ओर से पेश हुए वकील अरशद शेख ने सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि मानहानि के मामलों में जवाब दाखिल करना महत्वपूर्ण है, लेकिन साथ ही यह भी मांग की कि जब तक हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई नहीं करता तब तक नवाब मलिक किसी भी मीडिया पर समीर वानखेड़े से जुड़ी मानहानिकारक कोई भी पोस्ट सोशल मीडिया पर नहीं डालेंगे.

“हर दिन कुछ न कुछ पोस्ट किया जाता है इसलिए मैं यहां हूं. आज सुबह ही नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े की पत्नी की बहन के बारे में एक ट्वीट किया”
वकील अरशद शेख

गौरतलब है कि 8 नवंबर को भी समीर वानखेड़े पर एक और मिसाइल दागते हुए नवाब मालिक ने ‘सबूत’ के साथ ट्वीट कर पूछा है कि, क्या वानखेड़े की पत्नी की बहन भी ड्रग के कारोबार में हैं.

हालांकि नवाब मलिक की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अतुल दामले ने कहा कि उन्हें अपने मुवक्किल से कोई बयान देने या अदालत में हलफनामा देने का कोई निर्देश नहीं मिला है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नवाब मलिक के वकील ने मानहानि मुकदमे का जवाब दाखिल करने के लिए 2-3 दिन और मांगे. लेकिन सुनवाई कर रहे जस्टिस जामदार ने 9 नवंबर 2021 तक जवाब दाखिल करने का आदेश पारित किया. मुकदमे पर अगली सुनवाई 10 नवंबर 2021 को होगी.

नवाब मालिक के निशाने पर समीर वानखेड़े

दामाद समीर खान का नाम ड्रग्स केस में आने और आर्यन खान जैसे हाई प्रोफाइल नामों वाले मुंबई क्रूज पार्टी मामले के बाद समीर वानखेड़े नवाब मलिक के निशाने पर है. नवाब मालिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ वसूली और यहां तक कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र के उपयोग का आरोप लगाते रहे हैं.

आरोपों के बीच समीर वानखेड़े के पिता ज्ञानदेव वानखेड़े ने मलिक के खिलाफ बॉम्बे HC में मानहानि का मामला दायर किया है. इसमें एनसीपी नेता, उनकी पार्टी के सदस्यों और अन्य को किसी भी तरह से (वानखेड़े) परिवार की प्रतिष्ठा को निशाना बनाने या खराब करने से रोकने के लिए स्थायी आदेश देने की मांग की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT