advertisement
भारतीय जनता पार्टी के ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान के तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आज मुंबई में हैं. इस कार्यक्रम की तहत अमित शाह मुंबई में बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के घर जाकर उनसे मिले. शाह के साथ महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी थे.
अमित शाह को स्वर कोकिला लता मंगेशवर से भी मिलना था, लेकिन लता दी ने ऐन वक्त पर अमित शाह को फोन करके सेहत ठीक न होने की बात कही और मीटिंग कैंसिल कर दी.
इसके अलावा अमित शाह ने बिजनेसमैन रतन टाटा से भी मुलाकात की. इस मौके पर उनके साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस भी मौजूद रहे.
बीजेपी नरेंद्र मोदी सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार की उपलब्धियों को बताने के लिए "संपर्क फॉर समर्थन" कार्यक्रम चला रही है. जिसकी कमान खुद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अपने हाथों में ले रखी है. शाह ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग से मिलकर कार्यक्रम की शुरुआत की थी. उन्होंने सुहाग को मोदी सरकार के उपलब्धियों से संबंधित कुछ बुकलेट भी भेंट की थी.
यहअभियान पार्टी की 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अधिकतम लोगों तक पहुंच बनाने के प्रयास का हिस्सा है.
वहीं देशभर में हुए उपचुनावों में हार का सामना करने और एकजुट होते विपक्ष को देखते हुए बीजेपी अब रूठे हुए सहयोगियों को मनाने में लग गई है. एेसे में अमित शाह के मुंबई दौरे को भी इसी नजर से देखा जा रहा है.
अमित शाह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात करेंगे. लेकिन अबतक ये साफ नहीं हुआ है कि अमित शाह की ये मुलाकात संपर्क फॉर समर्थन कार्यक्रम के तहत है या नहीं. क्योंकि अमित शाह के अधिकारिक दौरे में उद्धव ठाकरे का नाम नहीं है.
वहीं शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में आज बीजेपी के संपर्क फॉर समर्थन की खिल्ली उड़ाई गई है.
उद्धव ठाकरे ने अपने लेख में लिखा है,
बता दें कि शिवसेना एनडीए का हिस्सा है, लेकिन वह साफतौर पर साल 2019 के आम चुनावों में एनडीए से अलग होकर चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान कर चुकी है. हाल ही में महाराष्ट्र की दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भी शिवसेना ने बीजेपी से अलग होकर चुनाव लड़ा था.
एेसे में अब देखना ये है कि क्या इस मुलाकात से बीजेपी अपने रूठे साथी को मनाने में कामयाब होगी?
ये भी पढ़ें-
अमित शाह से मुलाकात के पहले उद्धव ठाकरे ने ये क्या कह डाला !
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)