advertisement
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 30 जून को विरोध-प्रदर्शन स्थलों पर 'हूल क्रांति दिवस' मनाने का फैसला किया है. बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान करीब सात महीने से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी किसानों के मुताबिक, स्थानीय इलाकों के ग्रामीण और खाप भी विरोध का समर्थन कर रहे हैं.
एसकेएम ने कहा कि 30 जून को जनजातीय क्षेत्रों के सदस्यों को धरना स्थलों पर आमंत्रित किया जाएगा.
बयान में कहा गया, "17 मई को विरोध करने वाले आदिवासियों पर पुलिस की गोलीबारी की भी निंदा की गई, जिसमें तीन आदिवासियों की मौके पर ही मौत हो गई, एक घायल गर्भवती महिला की बाद में मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए और 10 अभी भी लापता हैं."
इसके अलावा एआईकेएस, एआईएडब्ल्यूयू और सीआईटीयू के कार्यकर्ताओं का एक बड़ा समूह रविवार को सिंधु सीमा क्षेत्र के विरोध स्थल पर पहुंच गया. इसी तरह और भी कई प्रदर्शनकारी गाजीपुर और टिकरी सीमावर्ती इलाकों में पहुंच रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)