advertisement
घर से दूर कठिन परिस्थितियों रहने को मजबूर सैनिकों को घर से आने वाला खत बेहद सुकून दे सकता है. वह खत उन्हें गर्मजोशी से भर देता है.
इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर द क्विंट ने "संदेश टू ए सोल्जर" नाम का कैंपेन चलाया है, ताकि देश के बहादुर सैनिकों के साहस और को सलाम किया जा सके.
इस स्वतंत्रता दिवस पर हम इन सैनिकों के साहस का जश्न मनाएंगे, उन्हें सलामी देंगे. हम इन बहादुरों की देश के प्रति वफादारी और अनंत भक्ति का सम्मान करेंगे.
अब वक्त है कि हम इन्हें कुछ वापस दें. आप इन सैनिकों को चेहरे से नहीं जानते होंगे, पर आप उन्हें बता सकते हैं कि आप उनकी कितनी इज्जत करते हैं, आप उनके बारे में क्या भावनाएं रखते हैं.
द क्विंट आपसे अपील करता है कि आप सैनिकों के लिए अपना संदेश रिकॉर्ड करें और एक सैनिक से जुड़ें, सिर्फ एक देशभक्त के तौर पर ही नहीं, बल्कि उन जवानों के सम्मान के लिए, जिनसे आप कभी नहीं मिल पाएंगे.
हम आपको इन गुमनाम सैनिकों को संदेश भेजने या रिकॉर्ड करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं.
इसलिए फोन उठाइए और संदेश लिख दीजिए या फिर कर दीजिए रिकॉर्ड. इसे फिर myreport@thequint.com या 9999008335 पर वॉट्सऐप कर दीजिए.
जय हिंद
पढ़ें ये भी: मन की बात: कारगिल दिवस पर PM मोदी ने शहीदों को किया नमन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)