Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sania Mirza Farewell: जहां से करियर शुरू वहीं खत्म, 10 तस्वीरों में फेयरवेल मैच

Sania Mirza Farewell: जहां से करियर शुरू वहीं खत्म, 10 तस्वीरों में फेयरवेल मैच

Sania Mirza Farewell Match Photos: सानिया मिर्जा ने विमेंस सिंगल्स से 2004 में प्रोफेशनल टेनिस करियर शुरू किया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Sania Mirza Farewell Match Photos</p></div>
i

Sania Mirza Farewell Match Photos

(फोटोःट्विटर)

advertisement

Sania Mirza Farewell Match Photos: भारत की महान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने रविवार, 5 मार्च को अपने टेनिस करियर को अलविदा कह दिया. उन्होंने एक्सहिबिशन मैच खेलकर अपने करियर को खत्म किया. सानिया ने उसी मैदान पर अपनी पारी का अंत किया जहां से उन्होंने इसकी शुरुआत की थी. सानिया मिर्जा को विदाई देने के लिए हैदराबाद के लाल बहादुर स्टेडियम में कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं. बता दें कि  पिछले महीने संन्यास ले चुकीं सानिया मिर्जा ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप में अपने करियर का आखिरी प्रोफेशनल मैच खेला था. हालांकि सानिया टूर्नामेंट नहीं जीत सकीं.

सानिया मिर्जा ने 5 मार्च, 2023 को हैदराबाद में अपना फेयरवेल मैच खेला.

(फोटोःट्विटर)

सानिया मिर्जा ने लाल बहादुर टेनिस स्टेडियम में प्रदर्शनी मैच खेलकर अपने पथ-प्रदर्शक सफर को आखिरकार अलविदा कह दिया. सानिया ने उसी मैदान से करियर को खत्म किया जहां से करीब दो दशक पहले ऐतिहासिक डब्ल्यूटीए एकल खिताब के साथ बड़े मंच पर अपने आगमन के संकेत दिए थे.

(फोटोःट्विटर)

इन प्रदर्शनी मैचों में रोहन बोपन्ना, युवराज सिंह और उनकी सबसे अच्छी मित्र बेथानी माटेक सैंड्स शामिल थीं.

(फोटोःट्विटर)

प्रदर्शनी मैच के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू और युवराज सिंह.

(फोटोःट्विटर)

इस प्रदर्शनी मैच को देखने के लिए केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू, तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन सहित कई हस्तियों ने शिरकत की.

(फोटोःट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सानिया मिर्जा और केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू एक साथ. इस प्रदर्शनी मैच के दौरान रिजिजू ने कहा-'मैं सानिया मिर्जा की विदाई, उनके विदाई मैच के लिए हैदराबाद आया हूं. मुझे ये देखकर खुशी हुई कि इतने सारे लोग इसमें शामिल हुए. सानिया मिर्जा न सिर्फ भारतीय टेनिस के लिए बल्कि भारतीय खेलों के लिए भी एक प्रेरणा हैं.'

(फोटोःट्विटर)

सानिया मिर्जा, बेथानी माटेक सैंड्स और अन्य के साथ रोहन बोपन्ना सेल्फी लेते हुए.  

(फोटोःट्विटर)

सानिया ने दो मिश्रित युगल प्रदर्शनी मुकाबले खेले और दोनों में जीत हासिल की. इस दौरान सानिया मिर्जा ने कहा कि, 'मैं आप सभी के सामने अपना अंतिम मैच खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं. देश के लिए 20 साल तक खेलना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. ये खुशी के आंसू हैं. मैं इससे बेहतर विदाई की उम्मीद नहीं कर सकती थी.'

(फोटोःट्विटर)

सानिया ने भले ही खेल को अलविदा कह दिया हो लेकिन वो टेनिस का हिस्सा बनी रहेंगी.

(फोटोःट्विटर)

फेयरवेल मैच में सानिया और रोहन बोपन्ना

(फोटोःट्विटर)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT