Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019संजय मिश्रा बनाए गए प्रवर्तन निदेशालय के अंतरिम निदेशक

संजय मिश्रा बनाए गए प्रवर्तन निदेशालय के अंतरिम निदेशक

कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच के लिए सुर्खियों में रह चुके हैं संजय मिश्रा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
प्रवर्तन निदेशालय
i
प्रवर्तन निदेशालय
फोटो : रॉयटर्स 

advertisement

इनकम टैक्स ऑफिसर संजय कुमार मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का प्रिंसिपल स्पेशल डायरेक्टर बनाया गया है. संजय मिश्रा 1984 बैच के आईआरएस अफसर हैं. मिश्रा की नियुक्ति को लेकर अपॉइन्टमेंट कमेटी ऑफ कैबिनेट की तरफ से 27 अक्टूबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि आईआरएस अफसर संजय मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय में प्रिंसिपल स्पेशल डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया जाता है. इसके अलावा उन्हें तीन महीने के लिए डायरेक्टर पद का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. मिश्रा, करनाल सिंह की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल रविवार को खत्म हो रहा है.

इस समय दिल्ली में मुख्य आयकर आयुक्त के रूप में कार्यरत संजय मिश्रा, केन्द्र सरकार में अतिरिक्त सचिव की लिस्ट में शामिल नहीं थे. इसलिए उन्हें अतिरिक्त प्रभार के साथ ईडी का निदेशक बनाया गया है.

उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही सूची में शामिल कर लिया जाएगा और इसके बाद वह पूरी तरह ईडी प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे.

ईडी निदेशक का पद केन्द्र सरकार में अतिरिक्त सचिव रैंक के पद के बराबर होता है. काले धन पर रोक लगाने के लिए ईडी देश में दो प्रमुख कानूनों को लागू करती है- धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) और विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम (फेमा).

कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच के लिए सुर्खियों में रह चुके हैं संजय मिश्रा

सूत्रों के मुताबिक, संजय मिश्रा को बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का करीबी माना जाता है. संजय मिश्रा कई हाई प्रोफाइल मामलों की जांच को लेकर सुर्खियों में रह चुके हैं. इनमें सोनिया गांधी और राहुल गांधी से जुड़ा नेशनल हेराल्ड का केस भी शामिल है.

इसके अलावा वह बीएसपी चीफ मायावती के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच भी कर चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Oct 2018,01:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT