advertisement
महाराष्ट्र की राजनीति में हुए बड़े उलटफेर के बाद अब संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है और शिवेसना का पक्ष बताया है. संजय राउत ने एनसीपी नेता अजित पवार के लिए सख्त शब्दों का इस्तेमाल किया है. बता दें कि एनसीपी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा-
वहीं बीजेपी पर वार करते हुए संजय राउत ने कहा- BJP ने राजभवन की शक्तियों का दुर्उपयोग किया. पैसे और ताकत का गलत इस्तेमाल किया गया है. महाराष्ट्र की जनता के साथ धोखा हुआ. आखिरी वक्त तक अजित पवार, शरद पवार के साथ हमारी बैठक में शामिल थे.
महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फैसला एनसीपी की तरफ से नहीं लिया गया है. अजित पवार ने अपनी पार्टी तोड़ दी है. ऐसा खुद एनसीपी प्रुमख शरद पवार ने कहा है. उन्होंने साफ किया है कि एनसीपी ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया. ये अजित पवार का निजी फैसला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 23 Nov 2019,10:01 AM IST