Home News India Kedarnath Dham पहुंचीं सारा अली खान, किए बाबा के दर्शन| Photos
Kedarnath Dham पहुंचीं सारा अली खान, किए बाबा के दर्शन| Photos
अभिनेत्री सारा अली खान भी केदारनाथ धाम पहुंचीं और बाबा केदार का आशीर्वाद लिया
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Kedarnath Dham पहुंचीं अभिनेत्री सारा अली खान
Image-Saraalikhan |IG
✕
advertisement
इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है. यहां देश विदेश से भक्त बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे हैं. हालांकि लगातार बारिश और बर्फबारी को देखते हुए आगामी 15 मई तक केदारनाथ के लिए पंजीकरण रोक दिए गए हैं. वहीं इसी क्रम में अभिनेत्री सारा अली खान भी केदारनाथ धाम पहुंचीं और बाबा केदार का आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने जप भी किया. देखें तस्वीरें
मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया. वो सामान्य भक्तों की तरह केदारनाथ पहुंची थीं.
फोटो-@saraalikhan95
यहां उन्होंने पूजा-अर्चना करने के बाद जप भी किया. पिछले दो दिन से अभिनेत्री सारा खान केदारनाथ में ही ठहरी हुई हैं.
फोटो-@saraalikhan95
केदारनाथ धाम से सारा का विशेष जुड़ाव है और वो पहले भी बाबा केदार के दर्शनों के लिए आ चुकी हैं
फोटो-@saraalikhan95
फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान भी सारा अली खान करीब 2 महीने तक केदारनाथ में रही थीं
फोटो-@saraalikhan95
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एक बार फिर बाबा केदार की शरण में आकर सारा बेहद खुश नजर आईं. उन्होंने कहा कि यहां आकर स्वर्ग में होने का अहसास मिलता है
फोटो-@saraalikhan95
बता दें कि कई दिनों तक जारी बारिश-बर्फबारी के बाद आज केदारनाथ धाम में धूप खिली है, जिससे यहां विहंगम नजारे देखने को मिल रहे हैं
फोटो-@saraalikhan95
सारा ने दर्शन कर इस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा- जब मैं पहली बार यहां आई थी, तब तक मैंने कैमरा फेस नहीं किया था. आज मैं कैमरे के बिना अपनी लाइफ इमेजन नहीं करती हूं.
फोटो-@saraalikhan95
उन्होंने आगे लिखा -शुक्रिया केदारनाथ मुझे बनाने के लिए और वो सब मुझे देने के लिए जिसकी मेैं हकदार रही. बहुत कम खुशनसीब लोग आपके दर्शन करने आते हैं.
फोटो-@saraalikhan95
"मेरे पास सिर्फ शुक्रिया है, और मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं, जो मैं यहां आ सकी. धन्यवाद बाबा केदारनाथ
फोटो-@saraalikhan95
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)