Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019समन के बावजूद जांच में सहयोग नहीं कर रहे राजीव कुमार: CBI

समन के बावजूद जांच में सहयोग नहीं कर रहे राजीव कुमार: CBI

पूर्व कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सारदा केस: राजीव कुमार के खिलाफ CBI ने जारी किया नोटिस
i
सारदा केस: राजीव कुमार के खिलाफ CBI ने जारी किया नोटिस
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

पूर्व कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सीबीआई ने रविवार को कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के खिलाफ करोड़ों रुपये के सारदा चिट फंड घोटाला मामले में लुकआउट नोटिस जारी किया है.एजेंसी ने इस हफ्ते सर्कुलर जारी किया है जिसमें सभी एयरपोर्ट और इमीग्रेशन ऑफिसर से कहा गया है कि वो आईपीएस अधिकारी को एक साल के लिए देश छोड़ने की अनुमति न दें और अगर वो विदेश यात्रा की कोशिश करते हैं तो उन्हें हिरासत में लिया जाए. सीबीआई कुमार को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ करना चाहती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

राजीव कुमार ने सीबीआई को लेटर लिखकर और समय मांगा

सीबीआई अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने सीबीआई को लेटर लिखकर और पूछताछ के लिए पेश होने के लिए और वक्त की मांग की है. बता दें कि सीबीआई ने राजीव कुमार को समन देकर सोमवार को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन राजीव कुमार नहीं पहुंचे.

राजीव कुमार ने खत में ये भी लिखा है कि अभी उनकी 3 दिनों की छुट्टी है इसलिए सीबीआई बाकी की कार्रवाई के लिए किसी और दिन को चुने.

जांच में सहयोग नहीं कर रहे कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार

सीबीआई को मुताबिक कोलकाता के पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. सीबीआई ने राजीव कुमार को समन देकर सोमवार सुबह पूछताछ के लिए पेश होने के लिए कहा था. लेकिन राजीव कुमार सीबीआई अधिकारियों के सामने नहीं पहुंचे.

राजीव कुमार पर क्या है आरोप?

1989 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार पर पश्चिम बंगाल पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) का नेतृत्व करने के दौरान सबूतों से छेड़छाड़ करने और कुछ राजनेताओं को 2,500 करोड़ रुपये के सारदा चिट फंड घोटाले की जांच में बचाने की कोशिश का आरोप है. बाद में सीबीआई ने ये मामला अपने हाथ में ले लिया था. एसआईटी का गठन 2013 में ममता बनर्जी सरकार ने किया था.

साल 2014 में सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया. सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा था कि वो कुमार से हिरासत में लेकर पूछताछ करना चाहती है क्योंकि जो सबूत मिले हैं कि राजीव कुमार ने आरोपियों को बचाने की कोशिश की. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के अपने आदेश को वापस ले लिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अनुज शर्मा बने कोलकाता के नए पुलिस कमिश्नर

अनुज शर्मा को कोलकाता का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है.

राजीव कुमार को नोटिस

कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को CBI ने नोटिस देकर कल केंद्रीय जांच एजेंसी के ऑफिस बुलाया है. सारदा चिटफंड मामले में उनसे पूछताछ होगी. इससे पहले रविवार को सीबीआई ने राजीव कुमार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था.

ममता VS केंद्र सरकार हो गया था मामला

फरवरी में जब तत्कालीन कोलकाता पुलिस कमिश्नर यानी राजीव कुमार के घर सीबीआई की टीम पहुंची थी, तो काफी विवाद हुआ था. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजीव कुमार का बचाव किया था. वह उनके समर्थन में धरने पर बैठ गईं थीं. करीब तीन दिन तक हंगामा चलने के बाद यह मामला कोर्ट में पहुंच गया था. इसके बाद कोर्ट ने राजीव कुमार को सीबीआई जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया था.

कौन हैं राजीव कुमार

  • राजीव कुमार 1989 बैच के पश्चिम बंगाल कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं
  • उन्हें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बेहद भरोसेमंद अफसर माना जाता है
  • साल 2016 में उन्हें सुरजीत कर पुरकायस्थ की जगह कोलकाता पुलिस कमिश्नर के तौर पर नियुक्त किया गया था
  • इससे पहले कुमार विधाननगर पुलिस कमिश्नरी में बतौर पुलिस कमिश्नर भी तैनात रह चुके हैं
  • इसके अलावा वह कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) चीफ के रूप में भी काम कर चुके हैं
  • राजीव कुमार ने शारदा और रोज वैली चिटफंड घोटालों की जांच करने वाली स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) की अगुवाई भी की थी. ये मामले साल 2013 में सामने आए थे.

Published: 26 May 2019,08:50 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT