Home News India शशि थरूर फिर बोले, BJP जीती तो भारत बन जाएगा ‘हिंदू पाकिस्तान’
शशि थरूर फिर बोले, BJP जीती तो भारत बन जाएगा ‘हिंदू पाकिस्तान’
थरूर ने कहा- बीजेपी नया संविधान लिखेगी जो भारत को पाकिस्तान जैसे मुल्क में बदलने का रास्ता साफ करेगा.
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
कांग्रेस नेता शशि थरूर का बीजेपी पर निशाना
(फाइल फोटोः IANS)
✕
advertisement
कांग्रेस नेता शशि थरूर बीजेपी और आरएसएस पर हमलावर हैं. शशि थरूर ने बीजेपी के हिंदुत्ववादी एजेंडे पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि अगर 2019 में बीजेपी जीतती है तो भारत 'हिंदू पाकिस्तान' बन जायेगा.
बीजेपी नया संविधान लिखेगी जो भारत को पाकिस्तान जैसे मुल्क में बदलने का रास्ता साफ करेगा, जहां अल्पसंख्यकों के अधिकारों का कोई सम्मान नहीं होगा.
शशि थरूर, कांग्रेस नेता
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
बुधवार को शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम में कहा, "अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव में दोबारा जीतती है तो हमारा लोकतांत्रिक संविधान नहीं बचेगा. क्योंकि उनके पास भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाने और एक नया संविधान लिखने वाले सारे तत्व हैं."
थरूर ने समझाया हिंदू पाकिस्तान का मतलब
शशि थरूर के इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताने में जुट गई है. बीजेपी के मुताबिक कांग्रेस भारत को नीचा दिखाने और हिंदुओं को बदनाम करने का कोई मौका नहीं खोती है. इसलिए ऐसा बयान दिया गया है. इसी को देखते हुए शशि थरूर ने कहा कि वो अपने पुराने बयान पर कायम हैं.
शशि थरूर ने कहा,
मैंने पहले भी यह कहा है और मैं इसे फिर से कहूंगा. पाकिस्तान को एक प्रमुख धर्म के साथ एक राज्य के रूप में बनाया गया था, जो अल्पसंख्यकों के खिलाफ भेदभाव करता है. और उन्हें समान अधिकारों देने से इनकार करता है. भारत ने उस तर्क को स्वीकार नहीं किया, जिसने देश को विभाजित किया था. लेकिन बीजेपी/आरएसएस का एक हिंदू राष्ट्र का आईडिया ठीक पाकिस्तान जैसा है - एक ऐसा राज्य जो एक प्रमुख बहुमत वाला धर्म है जो अल्पसंख्यकों के समानता के अधिकार को खत्म करना चाहता है. यह वो राष्ट्र नहीं होगा जिसके लिए हमारी स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी गई थी. और न ही हमारे संविधान में इस तरह के भारत की कल्पना की गई है. ये एक हिंदू पाकिस्तान बन जायेगा.
शशि थरूर, कांग्रेस नेता
थरूर के इस बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. बीजेपी ने इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)