Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Satire: जांबाज एंकरों ने ललकारा, तो चीन की हवा हो गई टाइट

Satire: जांबाज एंकरों ने ललकारा, तो चीन की हवा हो गई टाइट

एक एंकर तो बॉर्डर पर इतने जोर से चिल्लाया कि अब चीन के लोगों में डर है कि कहीं आने वाली पीढ़ी बहरी न पैदा हो. 

शादाब मोइज़ी
भारत
Updated:


चीन भारत के बाजार पर कब्जा करता जा रहा है उसे देखते हुए सरकार ने भी टीवी एंकरों की एक फौज तैयार की है
i
चीन भारत के बाजार पर कब्जा करता जा रहा है उसे देखते हुए सरकार ने भी टीवी एंकरों की एक फौज तैयार की है
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

अभी-अभी गुप्त सूत्रों के हवाले से पता चला है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग डर से थर-थर कांप रहे हैं. बिहार में नीतीश कुमार और बीजेपी के गठबंधन की खबर जैसे ही उन्हें ट्रांसलेट कर उनके अधिकारी ने पढ़कर सुनाई, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

अभी तक भारत के खिलाफ हमले का प्लान बना रहे जिनपिंग अब डरे हुए हैं. उन्हें डर है कि उनके हाथों से चीन की सत्ता चली न जाए. ऐसा इसलिए है, क्‍योंकि उन्हें पता है कि जैसे ही चीन की सेना भारत के बॉर्डर के अंदर आई, उधर चीन में तख्तापलट.

लेकिन चीनी सामान की तरह ही चीनी सरकार पर भी भरोसा करना मुश्किल है. वह कभी भी पलटकर डंस सकते हैं. इसलिए भारत सरकार ने चीन से निपटने के लिए कुछ खास प्लान बनाया है.

चीन से लोहा लेगा भारत, फिर बनाएगा टैंक

जिस तरह से चीन भारत के बाजार पर कब्जा करता जा रहा है, उसे देखते हुए सरकार ने भी चीन से लोहा लेने का फैसला कर लिया है. सरकार ने चीन से लोहा लेने के लिए विपक्ष से मदद मांगी है. फैसला हो गया है- चीन से जो लोहा आएगा, उससे एक टैंक तैयार किया जाएगा, जो जेएनयू में लगेगा.

इसके कई फायदे हैं. चीन में लोहे की कमी और चीन से लड़ने के लिए जेएनयू के साथ-साथ दूसरी यूनिवर्सिटी में देशभक्तों की फौज तैयार हो जाएगी.

चीन को तोड़ने का तगड़ा प्लान


दिवाली के आते ही चीनी फुलझड़ी, पटाखे, लाइट भारतीय बाजार में बिकने लगते हैं. लेकिन सरकार ने इस बार ऐसा फैसला किया है, जिससे चीनी व्यापारी भी भारतीय व्यापारी की तरह एक देश, एक टैक्स मतलब जीएसटी का फॉर्म ही भरते रह जायेंगे.

जी हां, भारत सरकार सिक्किम और अरुणाचल के रास्ते जीएसटी और नोटबंदी का सुझाव चीन के फाइनेंस मिनिस्‍टर तक पहुंचाने की कोशिश में लगी है. बहुत जल्द वहां भी जीएसटी और नोटबंदी जैसे फैसले लिए जा सकते हैं. फिर देखते हैं, चीन अपना पुराना नोट बदलता है या भारत से जंग की तैयारी करता है.

न बीफ खाने देंगे, न फ्रिज रखने देंगे

सरकार के पास एक ऐसा प्लान है, जिससे चीन एक दिन में ही सरेंडर कर भारत का गुलाम बन सकता है. दरअसल अभी तक दुनिया में यह बात फैली हुई है कि चीनी लोग कुत्ता खाते हैं.

लेकिन सरकार अपने सहयोगी संगठनों की मदद से पूरे देश में यह खबर फैलाने लगी है कि चीनी लोग बीफ खाते हैं. जिस दिन यह मैसेज WhatsApp न्यूज एजेंसी के जरिए पूरे देश में फैल गई, उस दिन चीन के एक-एक फ्रिज का दरवाजा उखाड़ लिया जाएगा. तब ठंडे पानी, मोमोज और चाउमिन के बिना यह चीनी ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगे. फिर इनके पास गुलाम बनने के सिवा कोई और ऑप्शन नहीं बचेगा.

स्टूडियो सेटअप पर हमें फख्र है

वैसे तो सरकार ने देशभक्त न्यूज चैनल में एंकरों की ज्वाइनिंग के बाद पकिस्तान बॉर्डर से अपनी सेना हटा ही ली है. और अब चीन से लगे बॉर्डर एरिया से भी सेना हटा लेने के मूड में है.

एक एंकर ने तो बॉर्डर पर इतने जोर से “नेशन वांट्स टू नो” चिल्लाया कि अब चीन के लोगों में डर है कि कहीं आने वाली पीढ़ी बहरी न पैदा हो.  (फोटो: द क्विंट)
दरअसल टीवी स्टूडियो में एक एंकर ने चीन का डीएनए टेस्ट किया था, जिसके बाद चीन के फॉरेंसिक लैब वाले परेशान हो गए थे कि कैसे भारत के पास चीन का डीएनए पहुंचा. कुछ न्यूज एंकर ने तो बॉर्डर पर जाकर ताल ठोक दिया है. तो कुछ ने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद चीन की सेना पीछे हटने पर मजबूर हो गई है. वहीं एक एंकर ने तो बॉर्डर पर जाकर इतने जोर से “नेशन वांट्स टू नो” चिल्लाया है कि अब चीन के लोगों में डर है कि कहीं आने वाली पीढ़ी बहरी न पैदा हो. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाबा रामदेव को अपनाओ, चीनी दूर भगाओ

अब अगर आंकड़ों को देखें, तो 2011 में भारत में विदेशी निवेश (FDI) करने वाले मुल्कों में चीन का स्थान 35वां था. 2014 में 28 वां हो गया. 2016 मे चीन भारत में निवेश करने वाला 17वां बड़ा देश है.

लेकिन इस रिकॉर्ड को देखते हुए अगर चीन को कमजोर करना है, तो स्वदेशी अपनाना होगा. इसीलिए अब यह भी मांग उठने लगी है कि बाबा रामदेव लाओ, चीनी भगाओ, मतलब खाने में मीठा हटाओ और योगा लाओ.

चीन को डर है कि कहीं भूटान के रास्ते बाबा रामदेव चीन में जाकर पतंजलि स्टोर न खोल लें (फोटो: द क्विंट)
गुप्त सूत्रों से पता चला है कि चीन को बाबा रामदेव से ज्यादा डर लगता है. चीन को डर है कि कहीं भूटान के रास्ते बाबा रामदेव चीन में जाकर पतंजलि स्टोर न खोल लें और फिर तो हर जगह पतंजलि ही पतंजलि. पूरा चाइनीज बाजार कैप्चर. 

अब बस देखना यह है कि क्या चीन घुटने के बल आकर माफी मांगता है या नाक रगड़कर. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो हम चीन को बता देना चाहते हैं कि हमारे पास कड़ी निंदा वाला बम भी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Aug 2017,05:42 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT