Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दो बाघों को बचाना मंगलयान को स्पेस में भेजने से ज्यादा फायदेमंद

दो बाघों को बचाना मंगलयान को स्पेस में भेजने से ज्यादा फायदेमंद

मंगलयान को स्पेस में भेजने में 450 करोड़ रुपए का खर्च आया. वहीं 2 बाघों को बचाने पर 520 करोड़ की कमाई हुई

द क्विंट
भारत
Updated:
बाघ की फाइल फोटो (फोटो: ReuterS)
i
बाघ की फाइल फोटो (फोटो: ReuterS)
null

advertisement

दो टाइगरों को बचाना मंगलयान को स्पेस में भेजने से ज्यादा फायदेमंद है. बाघों और मंगलयान की तुलना करना भले ही अजीब लगता हो लेकिन एक नया बायो इकोनॉमिक एनालिसिस बेहद दिलचस्प आंकड़े पेश करता है. जिसके मुताबिक, दो बाघों को बचाने से होने वाला फायदा मंगल ग्रह पर जाने की भारत की पहली कोशिश पर आने वाले खर्च की तुलना में कहीं ज्यादा है.

इस एनालिसिस में कहा गया है कि दो बाघों को बचाने व उनकी देखभाल से होने वाला फायदा करीब 520 करोड़ रुपये है जबकि इसरो की मंगल ग्रह पर मंगलयान भेजने की तैयारी का कुल खर्च लगभग 450 करोड़ रुपये है.

भारतीय आस्ट्रेलियाई वैज्ञानिकों ने मिल कर किया ये एनालिसिस

भारत और आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों के एक दल ने इस अनोखे एनालिसिस में एक दस्तावेज पब्लिश किया है. इसका टाइटल है 'मेकिंग द हिडन विजिबल : इकोनॉमिक वैल्यूएशन ऑफ टाइगर रिजर्व्स इन इंडिया'. यह रिपोर्ट 'इकोसिस्टम सर्विसेस' जर्नल में पब्लिश हुआ है.

एक और अनुमान के मुताबिक-

भारत में वयस्क बाघों की संख्या 2,226 है जिसका मतलब है कि कुल फायदा 5.7 लाख करोड़ रुपये होगा.

यही वजह है कि कंजरवेशनिस्ट्स तर्क देते हैं कि बाघों को बचाना आर्थिक नजरिये से बेहतर है. ऐसा तब होता है जब टाइगर के नेचुरल हैबिटेट्स को बचाने से इकोसिस्टम को फायदा होता है. बाघ के बचाने को केवल पैसे से जोड़कर नहीं देखा जा सकता.

वैज्ञानिकों की रिसर्च की खास बातें

वैज्ञानिकों ने छह टाइगर रिजर्व का अध्ययन किया और यह पाया है कि बाघों को बचाने में करीब 230 अरब डालर (14 लाख करोड़ रुपए) की बचत होती है. 

(हमें अपने मन की बातें बताना तो खूब पसंद है. लेकिन हम अपनी मातृभाषा में ऐसा कितनी बार करते हैं? क्विंट स्वतंत्रता दिवस पर आपको दे रहा है मौका, खुल के बोल... 'BOL' के जरिए आप अपनी भाषा में गा सकते हैं, लिख सकते हैं, कविता सुना सकते हैं. आपको जो भी पसंद हो, हमें bol@thequint.com भेजें या 9910181818 पर WhatsApp करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Jul 2017,12:54 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT