advertisement
देश के सबसे बड़े बैंक के कर्मचारियों के लिए राहत की बात है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपनी वर्क फ्रॉम होम पॉलिसी को बदलकर अब वर्क फ्रॉम एनीवेयर (कहीं से भी काम) करने जा रहा है. कोरोना संकट के चलते खड़ी हुई नई परिस्थितियों की वजह से बैंक ने ये फैसला किया है.
इसके अलावा भी वर्क फ्रॉम होम के कई फायदे हैं. जैसे की ऑफिस के लिए आने जाने का टाइम और खर्च बचता है. बैंक का कहना है कि वर्क फ्रॉम होम की सुविधा 19 विदेशी ब्रांचों में पहले से ही दी जा चुकी है. अब भारत में मौजूद ब्रांचों में भी ये सुविधा शुरू की जाएगी. इससे बैंक का ऑपरेशनल कॉस्ट कम होने की भी उम्मीद जताई जा रही है. इसके अलावा बैंक अपने स्टाफ की प्रोडक्टिविटी और मोटिवेश को बढ़ाने के लिए भी काम कर रहा है.
कोरोना वायरस की समस्या ने पूरी दुनिया के काम करने के तरीके को बदल कर रख दिया है. वर्क फ्रॉम होम का कल्चर पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ा है. कई प्राइवेट कंपनियों ने खासतौर पर IT, बैंकिंग, कॉरपोरेट कर्मचारियों को स्थाई से रूप से घर से काम करने के लिए कहा है. इससे कंपनी अपने रेंटल को घटाकर कॉस्ट कटिंग कर रही है. साथ ही इस तरह कोरोना वायरस काल में सोशल डिस्टेंसिंग को भी बरकरार रखने में मदद मिल पा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)