Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SC कॉलेजियम ने 10 हाईकोर्ट में नए जजों के नामों की सिफारिश की

SC कॉलेजियम ने 10 हाईकोर्ट में नए जजों के नामों की सिफारिश की

देश के 10 हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्ति करने की सिफारिश

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
हाई कोर्ट के लिये जजों के नामों की सिफारिश
i
हाई कोर्ट के लिये जजों के नामों की सिफारिश
(फोटो: PTI)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने गुरुवार को उन नामों को सार्वजनिक कर दिया, जिन्हें देश के 10 हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्त करने की सिफारिश की गई है. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने 11 जनवरी को हुई मीटिंग में इन नामों की सिफारिश की.

इन सिफारिशों को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. कॉलेजियम ने दिल्ली, मेघालय, छत्तीसगढ़, कलकत्ता, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, केरल और मणिपुर हाई कोर्ट के लिये जजों के नामों की सिफारिश की है.

कॉलेजियम की ओर से की गई सिफारिशें:

  • कॉलेजियम ने कलकत्ता हाई कोर्ट के सीनियर जज अनिरुद्ध बोस को दिल्ली हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की है.
  • ये पद पिछले साल 13 अप्रैल को जस्टिस जी रोहिणी के रिटायर होने के बाद से खाली था.
  • जस्टिस गीता मित्तल उसी समय से दिल्ली हाई कोर्ट की कार्यवाहक चीफ जस्टिस हैं. कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस टीबी राधाकृष्णन को तेलंगाना और आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने की सिफारिश की है.
  • मेघालय हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस दिनेश महेश्वरी को कर्नाटक हाई कोर्ट का नया चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की है.
  • इलाहाबाद हाई कोर्ट के वरिष्ठतम जस्टिस तरुण अग्रवाल को मेघालय हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की गई है.
  • शीर्ष अदालत ने मेमोरैण्डम ऑफ प्रोसीजर (एमओपी), जिसे अभी अंतिम रूप दिया जाना है, के प्रोविजन को लागू करते हुये कलकत्ता और केरल हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के नामों की सिफारिश की है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
केन्द्र और शीर्ष अदालत की कॉलेजियम में राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर किसी भी सिफारिश को अस्वीकार करने का अधिकार केन्द्र सरकार को देने संबंधी उपलब्ध के अलावा अन्य सभी प्रोविजन पर सहमति है.

कॉलेजियम की ओर से इस प्रोविजन के बारे में केन्द्र के सरोकार को अस्वीकार किये जाने के बाद केन्द्र ने उससे संपर्क नहीं किया है. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि कोलेजियम ने कलकत्ता और केरल हाई कोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस को उनके अपने हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस नियुक्त करने की सिफारिश की है, क्योंकि दोनों ही इस साल रिटायर हो रहे हैं.

गुजरात हाई कोर्ट की जज अभिलाषा कुमारी को मणिपुर हाई कोर्ट और पटना हाईकोर्ट के जज अजय कुमार त्रिपाठी को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गयी है. इसी तरह जज सूर्य कांत को हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की गयी है.

राजस्थान हाई कोर्ट के जस्टिस अजय रस्तोगी को त्रिपुरा हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने और गुवाहाटी हाई कोर्ट के जज ऋषिकेश राय को केरल हाई कोर्ट ट्रांसफर करने की भी सिफारिश की गयी है. कॉलेजियम ने इस बैठक में इलाहाबाद हाईकोर्ट के एडिशनल जज शिव कुमार सिंह को स्थाई जज बनाने की भी सिफारिश की है.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT