मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आपराधिक कानूनों का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए: जस्टिस चंद्रचूड़

आपराधिक कानूनों का दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए: जस्टिस चंद्रचूड़

Justice Chandrachud ने कहा "सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप सामाजिक-आर्थिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों को बचाता है."

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><h2>Supreme Court के जज डीवाई चंद्रचूड़</h2></div>
i

Supreme Court के जज डीवाई चंद्रचूड़

(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के जज जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड़(Justice Chandrachud) ने कहा कि "संविधान के गार्जियन होने के नाते जहां कार्यकारी या विधायी कार्रवाही मौलिक मानवाधिकारों का उल्लंघन करती हैं, वहां इसे (सुप्रीम कोर्ट) उसको रोकना चाहिए". आतंकवाद विरोधी कानून पर अपना पक्ष रखते हुए उन्होंने कहा "आतंकवाद विरोधी कानून सहित आपराधिक कानूनों का दुरुपयोग असंतोष को दबाने या नागरिकों के उत्पीड़न के लिए नहीं किया जाना चाहिए"

जस्टिस चंद्रचूड़ ने यह टिप्पणी सोमवार, 12 जून की शाम अमेरिकन बार एसोसिएशन, सोसायटी ऑफ इंडियन लॉ फर्म्स और चार्टर्ड इंस्टीट्यूट ऑफ आर्बिट्रेशन द्वारा आयोजित 'चुनौतीपूर्ण समय में मौलिक अधिकारों की रक्षा में सुप्रीम कोर्ट की भूमिका' विषय वाले वर्चुअल कॉंफ्रेंस में की.

"SC का हस्तक्षेप सामाजिक-आर्थिक अल्पसंख्यकों के अधिकार को बचाता है"

जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के "हस्तक्षेपों ने भारतीय इतिहास को बदलने का काम किया है- चाहे वह नागरिक और राजनीतिक स्वतंत्रता की रक्षा में हो,जो राज्य पर नकारात्मक दायित्व डालता है, या राज्य को सामाजिक-आर्थिक अधिकारों को लागू करने के लिए निर्देश देना, जैसा कि संविधान के तहत उसका दायित्व है".

"हालांकि कुछ लोगों ने भारतीय सुप्रीम कोर्ट के इन हस्तक्षेपों को 'न्यायिक सक्रियता' या 'न्यायिक अतिक्रमण' करार दिया है, कोर्ट बहुसंख्यकवादी संस्थाओं के खिलाफ भूमिका निभाती है और यह उसका कर्तव्य है कि वह सामाजिक-आर्थिक अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा करें"
जस्टिस चंद्रचूड़

उनके अनुसार "संविधान के गार्जियन होने के नाते, जहां कार्यकारी या विधायी कार्रवाही मौलिक मानवाधिकारों का उल्लंघन करती हैं, वहां इसे (सुप्रीम कोर्ट) उसको रोकना चाहिए".

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"सुप्रीम कोर्ट के जज शक्तियों के पृथक्करण को बनाए रखने के लिए सावधान हैं"

शक्ति के पृथक्करण के कॉसेप्ट पर अपना पक्ष रखते हुए जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा "भारत के सुप्रीम कोर्ट के जज शक्तियों के पृथक्करण को बनाए रखने के लिए सावधान हैं... सुपरविजन के माध्यम से चेक एंड बैलेंस की स्कीम के कारण एक अंग का कुछ हद तक दूसरे के कामकाज में हस्तक्षेप होता है".

आगे उन्होंने विस्तार में बताते हुए कहा "सरकार के अलग-अलग अंगों की कल्पना करने और उनके बीच दीवारों से विभाजन करने की बजाय हमें उनके कामकाज को एक जटिल इंटरैक्टिव,एक दूसरे पर आश्रित और एक दूसरे से जुड़े सेटिंग के रूप में देखना चाहिए, जहां एक अंग दूसरे के कामकाज का हिसाब लेती है और कोऑर्डिनेटर करती है".

" आतंकवाद विरोधी कानून का दुरुपयोग नागरिकों के उत्पीड़न के लिए ना हो"

महामारी के बीच सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप का जिक्र करते हुए उन्हें कहा कि "जेलों में भीड़-भाड़ उठाए गए मुद्दों में से एक है".

" हालांकि यह महत्वपूर्ण है कि जेलों को भीड़भाड़ से मुक्त किया जाए ,क्योंकि वो वायरस के लिए हॉटस्पॉट बनने को लेकर अतिसंवेदनशील होते हैं, लेकिन इसके साथ यह भी जांचना उतना ही महत्वपूर्ण है कि उन्हें जेलों में क्यों रखा जाता है. आतंकवाद विरोधी कानून का दुरुपयोग असहमतियों को दबाने या नागरिकों के उत्पीड़न के लिए नहीं होना चाहिए"
जस्टिस चंद्रचूड़

"जैसा कि मैंने गोस्वामी बनाम महाराष्ट्र राज्य और अन्य में उल्लेख किया है 'हमारी अदालतों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे नागरिकों की स्वतंत्रता और उसके उल्लंघन के बीच रक्षा की पहली दीवार के रूप में बने रहें.एक दिन के लिए भी स्वतंत्रता से वंचित करना बहुत अधिक है. हमें हमेशा अपने फैसलों के प्रणालीगत निहितार्थों के प्रति सचेत रहना चाहिए".

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 14 Jul 2021,11:29 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT