advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में आरजेडी के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को बिहार की सीवान जेल से दिल्ली की तिहाड़ी जेल भेजने का आदेश दिया है.
दरअसल, राजदेव रंजन की पत्नी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ये फैसला सुनाया. याचिका में कहा गया था कि शहाबुद्दीन के सीवान जेल में रहने से गवाहों को जान का खतरा है. उसके गुर्गे आए दिन गवाहों को धमकाते रहते हैं. ये फैसला शहाबुद्दीन मामले की निष्पक्ष और उचित सुनवाई के लिए उठाया गया है.
कोर्ट ने तिहाड़ प्रशासन से शहाबुद्दीन को कोई विशेष सुविधा नहीं देने के आदेश दिए हैं. यानी जेल में शहाबुद्दीन को एक आम कैदी की तरह रखा जाएगा.
राजदेव रंजन सीवान में एक समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ थे. उन्हें पिछले साल सीवान जिले के स्टेशन रोड के पास एक बाजार में गोली मार दी गई थी, जब वो रात 9 बजे अपने दफ्तर से घर लौट रहे थे.
पुलिस इस मामले में पहले ही शहाबुद्दीन के सहयोगी उपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. उपेंद्र को शहाबुद्दीन का शार्पशूटर माना जाता है. इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)