advertisement
तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है. अब मुस्लिम समुदाय में होने वाले तीन तलाक, निकह हलाला पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ करेगी.
पांच जजों की संविधान पीठ यह तय करेगी कि प्रथाएं कानूनी तौर पर वैध है या नहीं ? मामले की सुनवाई 11 मई से होगी. पीठ लगातार चार दिनों तक इस मामले पर सुनवाई करेगी.
गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान तीन तलाक के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार ने कोर्ट में कई सवाल रखे. केंद्र सरकार के अलावा दूसरे पक्षों ने भी अपना सवाल रखा, कोर्ट ने 30 मार्च तक सभी पक्षों से अपनी बात को अटॉर्नी जनरल के पास जमा करने को कहा है.
WhatsApp के जरिये द क्विंट से जुड़िए. टाइप करें “JOIN” और 9910181818 पर भेजें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)