advertisement
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि एटीएम और बैंकों के बाहर आम लोग खड़े हैं. सूट-बूट वालों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है.
ATM से 500-1000 रुपए के नए नोट निकालने के मामले पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने बड़ी बात कही हैं. शाह ने कहा ATM से कुछ दिनों तक सिर्फ 100 रुपए के नोट ही निकल पाएंगे.
अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या केजरीवाल काले धन के समर्थन में हैं. उनके मुताबिक कालेधन पर प्रहार से राजनीतिक दल बौखला गए हैं. शाह ने बीएसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कालेधन पर प्रहार से बीएसपी में आर्थिक आपातकाल आ गया है.
अमित शाह ने दावा किया कि सरकार स्विस बैंक से भी कालाधन निकाल कर लाएगी. साथ ही इससे अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा.
सरकार के 1000 और 500 के नोट बंद करने के खिलाफ दाखिल दो याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने की मांग मान ली है. याचिका में कहा गया है कि सरकार के फैसले से नागरिकों के जीवन और व्यापार के अधिकार का हनन होता है.
पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनीज (डिशकॉम) ने बिजली बिल चुकाने के लिए पुराने 500 और 1000 के नोटों को लेने का फैसला लिया है. यह नोट कल तक स्वीकार किए जाएंगे.
देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई के हवाले से कहा गया कि एटीएम सर्विस को ठीक तरह से चालू होने में करीब दस दिन लग जाएंगे. इसका कारण एसबीआई मशीनों की बड़ी संख्या है.
शुक्रवार को एसबीआई के 29,176 एटीएम चालू हो चुके हैं. लेकिन ये देश भर में चल रहे एसबीआई एटीएम के आधे से भी कम हैं.
आज से आईसीआईसीआई एटीएम खुल गए हैं लेकिन केवल बैंक के कस्टमर्स ही फिलहाल इससे पैसा निकाल पाएंगे. हांलांकि एनपीसीआई स्विच के काम शुरू करने के बाद दूसरे बैंक के कस्टमर्स भी आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम से पैसा निकाल सकेंगे.
इसके अलावा आईसीआईसीआई ने ग्राहकों की सुविधा के लिए डेबिट कार्डस की डेली लिमिट दोगुनी कर दी है. साथ ही अपने विश्वसनीय ग्राहकों के लिए इसमें 20% की छूट और दी गई है.
सरकार के 500 और 1000 के नोटों को बंद करने के बाद अफरा-तफरी मची हुई है. इसके दो दिन बाद एटीएम और बैंक के खुलने के बाद लोगों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हुईं हैं. कई जगह बैंकों का तो कई जगह एटीएम का पैसा ही खत्म हो गया. सरकार ने अभी पैसे निकालने की लिमिट 2000 रुपये प्रतिदिन रखी हुई है. धीरे-धीरे ये लिमिट बढ़ाई जाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)