advertisement
दिल्ली सरकार ने आखिरकार स्कूलों (Delhi Schools) को खोलने का फैसला लिया है. दिल्ली में सबसे पहले 1 सितंबर से 9वीं से लेकर 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल खोले जाएंगे. इसके बाद दूसरे चरण में 8 सितंबर से छठवीं से लेकर आठवीं कक्षा के स्कूल खुलेंगे. पिछले कई दिनों से दिल्ली सरकार स्कूल खोलने को लेकर विचार कर रही थी. इसे लेकर अधिकारियों के साथ हुई तमाम बैठकों के बाद अब ये फैसला लिया गया है.
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि, दिल्ली में कोरोना के केस कम हो रहे हैं और पॉजिटिविटी रेट भी कम चल रहा है. इसीलिए डीडीएमए की बैठक में स्कूलों को खोले जाने का फैसला लिया गया. क्योंकि एजुकेशन को काफी नुकसान हो चुका है. जो पढ़ाई स्कूल में आकर होती है, वो कभी भी ऑनलाइन बैठकर नहीं हो सकती है. इसीलिए अब दिल्ली में स्कूल, कॉलेज और कोचिंग एक्टिविटी शुरू होंगीं.
सिसोदिया ने आगे बताया कि, दिल्ली में 1 सितंबर से 9वीं से 12वीं के स्कूल और कोचिंग सेंटर खोले जा सकते हैं. साथ ही दिल्ली में सभी कॉलेज भी 1 सितंबर से खोले जा सकते हैं. लेकिन इन सब में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन हो. अगर पेरेंट्स की परमिशन नहीं है तो किसी भी बच्चे को स्कूल आने के लिए फोर्स नहीं किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)