Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्लीः सीलिंग पर बैठक में हंगामा, BJP का AAP पर मारपीट का आरोप

दिल्लीः सीलिंग पर बैठक में हंगामा, BJP का AAP पर मारपीट का आरोप

सीलिंग मुद्दे पर समाधान निकालने के लिए सीएम आवास पर बुलाई गई थी बैठक, हो गया हंगामा

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सीएम आवास पर सीलिंग मुद्दे पर हुई बैठक में हंगामा
i
सीएम आवास पर सीलिंग मुद्दे पर हुई बैठक में हंगामा
(फोटोः @AAP)

advertisement

राजधानी दिल्ली में सीलिंग को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी आमने सामने हैं. आरोप-प्रत्यारोप का मामला अब हाथापाई तक पहुंच चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सिविल लाइंस थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा धक्का-मुक्की करने का आरोप लगाया गया है.

दरअसल, सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर सीलिंग मुद्दे पर समाधान निकालने के लिए बीजेपी और आम आदमी पार्टी के विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई थी. लेकिन बैठक के दौरान दोनों दलों के नेताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ.

मनोज तिवारी ने लगाया मारपीट का आरोप

सीलिंग पर समाधान निकालने के लिए बुलाई गई बैठक में जबरदस्त हंगामा हुआ. बैठक में समाधान तो नहीं निकला, लेकिन विवाद बढ़ गया. सीएम आवास से निकलकर मनोज तिवारी सिविल लाइंस थाने पहुंचे, जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर मारपीट और गुंडागर्दी का आरोप लगाया है.

मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘हमारे बात करने के दौरान आम आदमी पार्टी के एक विधायक ने मेरा अपमान किया. मेरे लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. वहां माहौल ठीक नहीं था, इसलिए हमने तय किया कि अभी बात करना सही नहीं है. हमने वहां से निकलना ही उचित समझा. हमें जिस बात का डर था वही हुआ, उनके लोगों ने हमारे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की.’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अरविंद केजरीवाल ने आरोपों को किया खारिज

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा, ‘हमने मीडिया को इसीलिए यहां बुलाया था. क्योंकि हमें पता था कि वो झूठे आरोप लगाएंगे. अगर मेरे किसी भी विधायक ने अभद्रता की होगी तो मैं उसे पार्टी से निकाल दूंगा. लेकिन वो झूठे आरोप लगा रहे हैं.’

सीलिंग पर समाधान निकालने की बैठक में मनोज तिवारी अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे. यहां उन्होंने दिल्ली सरकार के कामकाज करने के तौर तरीके पर सवाल उठाए. आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीलिंग को लेकर बुलाई गई बैठक में मनोज तिवारी ने दो बातें कहीं, लेकिन दोनों ही बातों का सीलिंग से कोई लेना-देना नहीं था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jan 2018,11:59 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT