Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को मंजूरी की खबरों पर मंत्रालय ने कहा- बैठक जारी

ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को मंजूरी की खबरों पर मंत्रालय ने कहा- बैठक जारी

केंद्र सरकार के पैनल ने ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की मंजूरी को लेकर की शिफारिश, आखिरी फैसला ड्रग कंट्रोलर पर

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: iStock)

advertisement

कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई. कई रिपोर्ट्स में बताया गया कि ड्रग्स रेग्युलेटर की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की मंजूरी को लेकर सिफारिश की है. लेकिन आखिरी फैसला ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) का ही होगा. इन तमाम खबरों के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि पैनल ने ड्रग कंट्रोलर को कुछ सिफारिशें दी हैं और बैठक अभी जारी है. अंतिम फैसला ड्रग कंट्रोलर का होगा. हालांकि बताया जा रहा है कि डीसीजीआई की तरफ से अब इस वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है.

बताया गया है कि फिलहाल एक्सपर्ट कमेटी की बैठक जारी है और किसी भी अंतिम फैसले पर नहीं पहुंचा गया है. कमेटी ने अपने सभी सुझाव और सिफारिशें ड्रग कंट्रोलर को दे दी हैं, जिसके बाद अब कुछ ही देर में वैक्सीन की मंजूरी को लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तीन वैक्सीन मंजूरी की कतार में

मंजूरी के लिए ऑक्सफोर्ट-एस्ट्राजेनेका के अलावा भारत बायोटेक और फाइजर वैक्सीन भी कतार में हैं. भारत बायोटेक ने इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी के साथ मिलकर वैक्सीन तैयार की है. वहीं, पुणे स्थित SII ने COVID-19 वैक्सीन के लिए ग्लोबल फार्मा कंपनी AstraZeneca और Oxford यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की है. फाइजर ने बायोएनटेक के साथ मिलकर अपनी कोरोना वैक्सीन बनाई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Jan 2021,06:23 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT