advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बच्चों को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों की सफल जिंदगी के कई मंत्र भी दिए. बच्चों से बात करते हुए पीएम मोदी एक दिलचस्प घटना का जिक्र करते हुए बताया कि उनके चेहरे पर इतनी चमक क्यों हैं.
पीएम मोदी ने वहां वीरता पुरस्कार लेने आए बच्चों से कहा आप युवा साथियों के साहसिक कार्यों के बार में जब भी मैं सुनता हूं तो मुझे भी प्रेरणा मिलती है. आप जैसे बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए ही इन राष्ट्रीय पुरस्कारों का दायरा बढ़ाया गया है. आप सब कहने को तो बहुत छोटी आयु के हैं, लेकिन आपने जो काम किया है उसको करने की बात तो छोड़ दीजिए, उसे सोचने में भी बड़े-बड़े लोगों के पसीने छूट जाते हैं.
पीएम ने कहा- ‘इतनी कम आयु में जिस प्रकार आप सभी ने अलग-अलग क्षेत्रों में कुछ करके दिखाया है, उसके बाद आपको और कुछ अच्छा करने की इच्छा होगी. एक प्रकार से ये जिंदगी की शुरुआत है. आपने मुश्किल परिस्थितियों में साहस दिखाया, किसी ने अलग-अलग क्षेत्रों नें उपलब्धियां प्राप्त की हैं’.
ये भी पढ़ें- दुनिया का सबसे महंगा मशरूम नहीं बल्कि ये मशरूम खाते हैं पीएम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)