Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019AMU कैंपस में छात्रों के 2 गुटों के बीच फायरिंग, 1 की जान गई

AMU कैंपस में छात्रों के 2 गुटों के बीच फायरिंग, 1 की जान गई

छात्रों के समूहों के बीच कुछ समय पहले से ही चल रहा था तनाव.

भाषा
भारत
Published:
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का गौरवशाली इतिहास रहा है (फाइल फोटो: The News Minute)
i
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का गौरवशाली इतिहास रहा है (फाइल फोटो: The News Minute)
null

advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) कैंपस में बीती रात छात्रों के दो समूहों के बीच हिंसक झड़प में एक पूर्व छात्र की मौत हो गई. हालात बिगड़ने के बाद प्रशासन ने इलाके की सुरक्षा बढ़ाते हुए रैपिड ऐक्शन फोर्स की तैनाती कर दी है.

पुलिस कार्रवाई का नेतृत्व करने वाले अलीगढ़ रेंज के DIG गोविंद अग्रवाल ने रविवार को बताया कि‍ हंगामा उस वक्त शुरू हुआ, जब यूनिवर्सिटी के मुमताज हॉस्टल में रहने वाले एक छात्र पर हमला हुआ. उसके कमरे में आग लगा दी गई. पीड़ि‍त अपनी शिकायत दर्ज करने प्रॉक्टर के दफ्तर में पहुंचा. जैसे ही इस घटना की खबर फैली, दो ग्रुप से जुड़े छात्र जमा हो गए और झड़प शुरू हो गई.

प्रॉक्टर के ऑफिस के नजदीक मारी गोली

पुलिस ने बताया कि देर रात प्रॉक्टर दफ्तर के निकट महताब की गोली मारकर उस वक्त हत्या कर दी गई, जब छात्रों के दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर गोलियां चलाईं. गुस्साए छात्रों ने एक जीप और आधे दर्जन से ज्यादा बाइक को आग के हवाले कर दिया. छात्रों की भीड़ ने प्रॉक्टर दफ्तर की इमारत में भी आग लगा दी.

हिंसा इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस को AMU कैंपस में हालात पर काबू पाने में तकरीबन दो घंटे लगे. AMU के एक अधिकारी ने बताया कि आजमगढ़ और संभल क्षेत्रों से जुड़े प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच कुछ समय से तनाव चल रहा था.

बहरहाल, तनाव के मद्देनजर रैपिड ऐक्शन फोर्स सभी संवेदनशील जगहों पर तैनात कर दिए गए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT