मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सरकार ने कहा-राजद्रोह कानून बना रहेगा, जानिए क्या है ये कानून?

सरकार ने कहा-राजद्रोह कानून बना रहेगा, जानिए क्या है ये कानून?

केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया कि उसके पास औपनिवेशिक समय के राजद्रोह कानून को खत्म करने का कोई प्रस्ताव नहीं है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
कांग्रेस ने राजद्रोह कानून को हटाने का वादा किया था
i
कांग्रेस ने राजद्रोह कानून को हटाने का वादा किया था
(Photo: TheQuint/LijumolJoseph)

advertisement

केंद्र सरकार ने 3 जुलाई को राज्यसभा में बताया कि उसके पास औपनिवेशिक समय के राजद्रोह कानून को खत्म करने का कोई प्रस्ताव नहीं है, जिसके तहत सरकार के खिलाफ नफरत फैलाना दंडनीय अपराध है. गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा, "देशद्रोह के अपराध से निपटने के लिए भारतीय दंड संहिता के तहत प्रावधान को रद्द करने का कोई प्रस्ताव नहीं है. राष्ट्रविरोधी, अलगाववादी और आतंकवादी तत्वों से प्रभावी रूप से निपटने के लिए यह प्रावधान बनाए रखने की आवश्यकता है." राय तेलंगाना के सदस्य बंदा प्रकाश के उठाए गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे.

बता दें कि कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जारी किए गए अपने मेनिफेस्टो में राजद्रोह के कानून को हटाने का वादा किया था. पार्टी के इस वादे को लेकर उस वक्त कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं.

क्या है राजद्रोह कानून?

इस कानून को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 124ए के तहत परिभाषित किया गया है. इसके तहत, ''कोई जो भी बोले या लिखे गए शब्दों से, संकेतों से, दृश्य निरूपण से या दूसरों तरीकों से घृणा या अवमानना पैदा करता है या करने की कोशिश करता है या भारत में कानून सम्मत सरकार के प्रति वैमनस्य को उकसाता है या उकसाने की कोशिश करता है, तो वह सजा का भागी होगा.''

भारत में इस कानून की नींव रखने वाले ब्रिटेन ने भी 2009 में अपने यहां राजद्रोह के कानून को खत्म कर दिया. जो लोग इस कानून के पक्ष में नहीं हैं, उनकी सबसे बड़ी दलील है कि इसे अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता रहा है.

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो के मुताबिक, 2014 से 2016 तक राजद्रोह के मामलों में 179 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 2016 के आखिर तक 70 फीसदी से ज्यादा मामलों में चार्जशीट दाखिल नहीं हुई और सिर्फ 2 लोगों के खिलाफ ही दोष साबित किया जा सका.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT