advertisement
मुंबई में आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पेड़ों की कटाई पर नाराजगी जताते हुए कहा, ‘आने वाली सरकार हमारी सरकार होगी. हमारी सरकार के एक बार फिर से सत्ता में आते ही हम आरे जंगल के ‘हत्यारों’ से निपटेंगे.’
21 अक्टूबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव है. मतदान से पहले ही शिवसेना और बीजेपी आमने-सामने आ गई हैं. उद्धव ठाकरे से पहले उनके बेटे आदित्य ठाकरे ने भी आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई पर प्रतिक्रिया दी है.
वहीं इस मामले में उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी काफी सक्रिय दिख रहे हैं. आदित्य ठाकरे ने आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई को 'शर्मनाक और घिनौना' बताया है. नाराजगी में उन्होंने मुंबई मेट्रो के अधिकारियों को आतंकी शिविर नष्ट करने के लिए पीओके भेजने की बात कही है.
ठाकरे ने कहा, बहुत से पर्यावरणविद् और शिवसेना के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने पेड़ों की कटाई का विरोध किया है. वहां पुलिस मौजूद है. मुंबई मेट्रो-3 वह सब कुछ तबाह कर रही है, जिसे भारत ने सयुंक्त राष्ट्र (यूएन) में कहा था.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को प्लास्टिक प्रदूषण के बारे में बताने या बोलने की क्या आवश्यकता नहीं है, जब मुंबई के फेफड़ों को नष्ट किया जा रहा है.
मुंबई के वर्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे 29 साल के आदित्य ठाकरे ने कहा, "मुंबई मेट्रो की ये अहंकारी लड़ाई आरे कॉलोनी को बनाने के उद्देश्य को नष्ट कर रही है."
BMC की ट्री अथॉरिटी ने 29 अगस्त, 2019 को मुंबई की आरे कॉलोनी में मेट्रो 3 प्रोजेक्ट के लिए कार शेड बनाने की योजना को मंजूरी दी थी. इस शेड के लिए करीब 2600 पेड़ काटे जाने थे. तभी से इस प्रोजेक्ट का विरोध हो रहा है. आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सितारे तक इस योजना का विरोध कर रहे हैं.
4 अक्टूबर को तमाम लोगों की उम्मीदों को झटका देते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट ने आरे कॉलोनी को ‘जंगल’ घोषित करने की सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)