advertisement
जिंदगी भर कांग्रेस पार्टी में रहने वाले 91 साल के एनडी तिवारी अब बीजेपी का दामन थाम चुके हैं. अपने राजनीतिक करियर के आखरी पड़ाव में एनडी तिवारी अब अपने बेटे रोहित शेखर का करियर बनाने जुट गए हैं.
खबर यह आ रही है कि तिवारी चाहते हैं कि रोहित को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र से टिकट मिले. इसलिए एनडी तिवारी और उनके बेटे रोहित शेखर बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए.
साल 2008 में एन डी तिवारी ने रोहित शेखर को अपना बेटा मानने से ही इनकार कर दिया था. फिर रोहित शेखर ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर दावा किया था कि एन डी तिवारी ही उनके बायोलॉजिकल पिता हैं, लेकिन तिवारी लगातार इस बात नकारते रहे थे.
डीएनए रिपोर्ट में यह साफ हो गया कि एन डी तिवारी ही रोहित शेखर के बायोलॉजिकल पिता और उज्ज्वला शर्मा उनकी बायोलॉजिकल मां है. कोर्ट और डीएनए रिपोर्ट के बाद एक समारोह में एनडी तिवारी ने बेटे रोहित और उज्ज्वला को पत्नी माना था और बाद में उज्ज्वला शर्मा से शादी भी की थी.
एन डी तिवारी के बीजेपी में शामिल होने से पहले 40 साल तक कांग्रेस में रहे दिग्गज नेता और प्रदेश के सिंचाई मंत्री यशपाल आर्य अपने बेटे संजीव के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. वहीं कांग्रेस के नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम विजय बहुगुणा भी 9 कांग्रेस एमएलए के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)