advertisement
एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने अपने इतिहास का पहला चुनाव 16 अक्टूबर को कराया. ये चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और ट्रेजरर के पदों के लिए हुआ था. इन चुनावों के नतीजे 17 अक्टूबर को सामने आए. वरिष्ठ पत्रकार सीमा मुस्तफा एडिटर्स गिल्ड की पहली चुनी हुईं अध्यक्ष बन गई हैं.
वहीं, दिल्ली स्थित हार्डन्यूज मैगजीन के एडिटर संजय कपूर को महासचिव चुना गया है. इससे पहले तक एडिटर्स गिल्ड में इन पदों पर नियुक्ति आम सहमति के जरिए होती आई है.
चुनाव में गिल्ड के कुल 140 सदस्यों ने वोट डाला था. सीमा मुस्तफा के खिलाफ एमडी नालापत ने अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ा. सीमा को 87 और नालापत को 51 वोट मिले.
महासचिव पद के लिए संजय कपूर के सामने ANI की स्मिता प्रकाश थीं. प्रकाश को 140 में से सिर्फ 50 वोट ही मिले.
ट्रेजरर पद के लिए द कारवां के अनंत नाथ की ही वैध उम्मीदवारी थी.
आउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ सदस्यों का कहना है कि एडिटर्स गिल्ड का चुनाव कराना मीडिया के अंदर असहमति को दर्शाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)