advertisement
दिल्ली में हुए पांचवे सीरो सर्वे के मुताबिक 56% लोगों के पास कोरोना वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी बन चुकी है. ये जानकारी दी है दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने. बता दें कि दिल्ली में अभी तक का सबसे बड़ा सीरो सर्वे 15 जनवरी से 23 जनवरी तक किया गया. इस सर्वे में 28,000 लोगों के सैंपल लिए गए थे. इस सर्वे रिपोर्ट में 56.13% लोगों में कोरोना के खिलाफ एन्टीबॉडीज पाई गई है. अब दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत से भी कम है.
सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर बताया कि-
सत्येंद्र जैन ने साथ ही आगाह किया है कि हमें हर्ड इम्यूनिटी की चर्चा में नहीं फंसना चाहिए. हर किसी को कोविड-19 से जुड़े सभी नियमों का पालन करना चाहिए. लोगों को मास्क पहनना चाहिए और लगातार हाथ सैनेटाइज करते रहना चाहिए.
लगभग 30 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि हर्ड कम्यूनिटी विकसित करने के लिए भी 60-70 करोड़ लोगों की टीका लगाने की जरूरत है. पूरी आबादी को कब तक वैक्सीन लगेगी इसे लेकर कोई मामला स्पष्ट नहीं है. फिलहाल भारत में केवल फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही टीका लगाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)