Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019SII सीईओ ने सरकार से पूछा- वैक्सीन के लिए 80,000 करोड़ होंगे?

SII सीईओ ने सरकार से पूछा- वैक्सीन के लिए 80,000 करोड़ होंगे?

SII के साथ ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की पार्टनरशिप

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
SII के सीईओ अदार पूनावाला
i
SII के सीईओ अदार पूनावाला
(फोटो: Twitter/@adarpoonawalla)

advertisement

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमण के कुल केस 59 लाख से ज्यादा हो चुके हैं. रोजाना हजारों केस सामने आ रहे हैं. दुनियाभर में लोगों को सिर्फ कोरोना वायरस वैक्सीन का इंतजार है. लेकिन अभी तक सभी संभावित वैक्सीन ट्रायल स्टेज पर ही हैं. इसी बीच दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीन उत्पादक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला ने भारत सरकार से एक महत्वपूर्ण सवाल पूछा है.

26 सितंबर को पूनावाला ने ट्विटर पर लिखा कि 'क्या भारत सरकार के पास अगले एक साल में 80,000 करोड़ रुपये उपलब्ध होंगे?' पीएमओ को टैग करते हुए पूनावाला ने कहा,

क्योंकि इतना पैसा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को चाहिए होगा भारत में हर इंसान के लिए वैक्सीन खरीदने और उसे डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए. ये अगली चुनौती है जिसका हमें सामना करना है.  

अदार पूनावाला ने ट्विटर पर बताया कि वो ये सवाल क्यों पूछ रहे हैं. पूनावाला ने लिखा, "हमें योजना बनानी है और अपने देश के लिए वैक्सीन का इंतजाम और डिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए भारत और विदेश के वैक्सीन उत्पादकों को गाइड करना है."

SII के साथ ऑक्सफोर्ड वैक्सीन की पार्टनरशिप

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और AstraZeneca के साथ उसकी वैक्सीन के उत्पादन और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए पार्टनरशिप की है. इस वैक्सीन के लिए SII देश में क्लीनिकल ट्रायल्स कर रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, ये ट्रायल्स मुंबई के KEM और नायर अस्पतालों में चल रहे हैं. रिपोर्ट का कहना है कि आने वाले हफ्तों में ये ट्रायल्स पुणे के एक सरकारी अस्पताल में भी शुरू होंगे.

कुछ समय पहले ही ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने इन ट्रायल्स पर से रोक हटाई थी. यूके में एक वॉलंटियर की तबीयत खराब होने की वजह से इस वैक्सीन के ट्रायल रोक दिए गए थे. जांच के बाद ऑक्सफोर्ड वैक्सीन को यूके में ट्रायल दोबारा शुरू करने की इजाजत मिल गई थी.

SII ने Novavax के साथ उसकी वैक्सीन NVXCoV2373 के लिए भी पार्टनरशिप की है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT