advertisement
दिल्ली की एक कोर्ट ने प्रसिद्ध पर्यावरणविद आर. के. पचौरी को अपनी सहयोगी के साथ यौन उत्पीड़न करने के मामले में तलब किया. कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए इस केस में शामिल किए गए सबूतों को उनके खिलाफ कार्यवाही को आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त माना है.
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट शिवानी चौहान ने कहा, ‘‘कोर्ट संतुष्ट है कि भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए, 354 बी, 354 डी, 509 और 341 के तहत आरोपित आर. के. पचौरी के खिलाफ कार्यवाही आगे बढ़ाने के लिए काफी सामग्री है.’’
दिल्ली पुलिस ने 1 मार्च को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए, 354 बी, 354 डी, 509 और 341 के तहत पचौरी के खिलाफ 1400 पन्नों की एक चार्ज-शीट दाखिल की थी.
पचौरी के खिलाफ जारी चार्ज-शीट में अभियोजन पक्ष के 23 गवाहों का शामिल किया गया हैं. इन गवाहों में टेरी के मौजूदा और पूर्व कर्मचारी शामिल हैं.
पिछले साल 13 फरवरी को भारतीय दंड संहिता की धारा 354 ए, 354 बी, 354 डी, 509 और 341 के तहत पचौरी के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इसके बाद 21 मार्च को उन्हें अंतरिम जमानत प्रदान की गई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)