Home News India Russia Ukraine War: तबाही की 7 तस्वीरें बता रही जंग के 7 महीने का हाल
Russia Ukraine War: तबाही की 7 तस्वीरें बता रही जंग के 7 महीने का हाल
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस-यूक्रेन युद्व पर कहा- हम शांति चाहते हैं लेकिन उससे पहले इंसाफ भी.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
रूस और यूक्रेन युद्ध के सात महीनें
फोटो-पीटीआई
✕
advertisement
रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जारी युद्ध को सात महीने हो गए हैं. इस बीच दोनों देशों के राष्ट्रपति एक-दूसरे को चेतवानी दे रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनको विश्वास नहीं है कि रूस परमाणु हमला करेगा. वहीं, रूसी राष्ट्रपति ने कहा था कि रूस अपने इलाके की रक्षा के लिए हर उपाय करेगा. सात महीने से चल रहे युद्ध के बीच यूक्रेन से तबाही की भयंकर तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में देखिए सात महीने से चल रहे युद्ध की तबाही.
बचाव सेवा के सदस्य यूक्रेन के खार्किव में रूसी हमले के बाद क्षतिग्रस्त हुई एक आवासीय इमारत की छत पर गिरने वाले मलबे और अस्थिर संरचनाओं को साफ करने के लिए काम करते हुए
फोटो-पीटीआई
यूक्रेन के खार्किव में रूसी हमले के बाद क्षतिग्रस्त एक आवासीय इमारत से मलबा हटाते लोग
फोटो-पीटीआई
हाल ही में इज़ियम शहर को मुक्त कराकर, जब यूक्रेनी अधिकारियों ने वहां का दौरा किया, तो देखा वहां सैकड़ो लोगों की बॉडी दफन थी.यह स्पष्ट नहीं था कि कई भूखंडों में किसे दफनाया गया था या उन सभी की मृत्यु कैसे हुई, हालांकि गवाहों और एक यूक्रेनी जांचकर्ता ने कहा कि कुछ को तोपखाने की आग, खानों या हवाई हमलों से मार दिया गया था.
फोटो-पीटीआई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
यूक्रेन के खार्किव में हमले से पलटी पड़ी कारें
फोटो-पीटीआई
अस्थायी शिविर में जाते हुए यूक्रेनी बच्चों की मार्मिक तस्वीर
फोटो-पीटीआई
यूक्रेन के इज़ियम के हाल ही में वापस लिए गए शहर में युद्ध की शुरुआत के सात महीने बाद अपनी पहली मुलाकात के दौरान अपने माता-पिता मरीना और अलेक्जेंडर को गले लगाती हुई मारिया
फोटो-पीटीआई
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में बुधवार को रूस-यूक्रेन युद्व पर कड़ा रवैया अख्तियार किया है. उन्होंने महासभा को संबोधित करते हुए कहा संयुक्त राष्ट्र चाहता है कि युद्ध खत्म हो, अमेरिका चाहता है युद्ध खत्म हो, लेकिन युद्ध खत्म होने से पहले इंसाफ होना चाहिए.