सेक्स की सेल और Paytm गर्ल्स का अड्डा बन रहा है Instagram? 

इंस्टाग्राम सेक्शुअल एक्टिविटीज को बढ़ावा देने वाला प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इंस्टाग्राम पर सेक्सुअल एक्टिविटीज को बढ़ावा देने वाले कई अकाउंट
i
इंस्टाग्राम पर सेक्सुअल एक्टिविटीज को बढ़ावा देने वाले कई अकाउंट
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

फेसबुक का फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक काफी लोकप्रिय है. मगर पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम सेक्सुअल एक्टिविटीज को बढ़ावा देने वाले प्लेटफॉर्म के तौर पर भी उभर रहा है. इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. सबसे पहले एक उदाहरण के जरिए इस मामले को समझिए.

सोमवार का दिन, वक्त सुबह 9 बजकर 43 मिनट. masti_with_sona नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट की जाती है. इस पोस्ट के शब्द होते हैं- ‘’मस्ती के लिए मैसेज करें...सिर्फ पेटीएम यूजर.’’

इससे 16 घंटे पहले भी इसी यूजर ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की थी. जिसमें लिखा था, ''@70 में डेमो कॉल चाहते हो. पेटीएम यूजर मैसेज करें.'' इस यूजर ने जिस डेमो कॉल का जिक्र किया था, दरअसल वो एक रिकॉर्डेड कॉल थी. पे करने वाले कस्टमर को इस कॉल पर सेक्सी अंदाज में बात करते हुए एक महिला की आवाज सुनाई देती है.

इस तरह के रेट कार्ड भी मौजूद

इन यूजर्स से बात करने पर पता चला कि इनके अपने रेट कार्ड भी होते हैं. मसलन Paytm_manshu ने 5 मिनट के वीडियो कॉल के लिए 100 रुपये चार्ज करने की बात कही. इसके अलावा 10 मिनट के लिए 150 रुपये, 15 मिनट के लिए 180 रुपये, 20 मिनट के लिए 220 रुपये और आधे घंटे के लिए 300 रुपये के रेट बताए गए. बिना तस्वीरों के ऑडियो कॉल का रेट 200 रुपये, जबकि तस्वीरों के साथ सेक्स चैट का रेट 150 रुपये/घंटा बताया गया.

ऑडियो और वीडियो कॉल वॉट्सऐप पर की जाती हैं. जिन नंबरों पर पेटीएम करने के लिए कहा जाता है, उनमें से ज्यादातर नंबरों पर कॉल करने पर या तो वो पहुंच से बाहर होते हैं या फिर उपलब्ध नहीं होते.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ज्यादातर एडमिन हैं पुरुष

ईटी ने Truecaller से एक नंबर को वेरिफाई किया. sana_khan_paytm नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़े इस नंबर पर जब कॉल किया गया तो उसे हितेश नाम के एक कॉलेज स्टूडेंट ने रिसीव किया. हितेश ने ज्यादा कुछ बोले बिना कॉल डिस्कनेक्ट कर दी और थोड़ी देर बाद ईटी रिपोर्टर को ब्लॉक कर दिया. ईटी ने ऐसे जितने भी अकाउंट से संपर्क किया, उनमें से लगभग सभी अकाउंट के एडमिन छोटे शहरों के पुरुष थे.

ये इंस्टाग्राम यूजर रियल लाइफ में किसी तरह का जुड़ाव ना रखने या व्यक्तिगत तौर पर ना मिलने के बारे में साफ इशारा करते हैं. 

ऐसे लोगों की गतिविधियों से वाकिफ बेंगलुरु के एक शख्स ने बताया, ‘’मुझे लगता है कि पेटीएम गर्ल वास्तव में एक लड़की नहीं है.’’ उन्होंने बताया कि बहुत से लोग बेचे गए मोबाइल फोनों या फिर मोबाइल शॉप से महिलाओं का निजी डेटा जुटाकर उसका गलत इस्तेमाल करते हैं.

ईटी के मुताबिक, उसे इंस्टाग्राम पर #paytmgirls या फिर #paytmgirl के साथ करीब 14,000 पोस्ट मिले. ये पोस्ट जिन अकाउंटों से किए गए थे, उनमें से ज्यादातर अकाउंटों पर टॉपलेस या फिर कपड़े उतारते हुए डांस करती हुई महिलाएं नजर आ रही थीं. इनमें से एक अकाउंट पर तो चाइल्ड पोर्न भी था.

इंस्टाग्राम का जवाब

इस मामले पर ईटी के सवालों के जवाबों में इंस्टाग्राम प्रवक्ता ने कहा, ''रिपोर्ट की गई तस्वीरों पर इस्तेमाल किए हैश टैग का रिव्यू किया गया. इनसे जुड़े ऐसे अकाउंट और कंटेट, जो कम्युनिटी गाइडलाइन्स का उल्लंघन कर रहे थे, हटा दिए गए हैं.''

इसके साथ ही इंस्टाग्राम प्रवक्ता ने कहा, ''इंस्टाग्राम को सुरक्षित रखना हमारे लिए बेहद जरूरी है. हम ऐसे कंटेट या गतिविधियों को अनुमति नहीं देंगे, जो कॉमर्शियल सेक्स को बढ़ावा देते हों.'' हालांकि पेटीएम ने इस मामले पर ईटी के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया. पेटीएस से जुड़े सूत्र बताते हैं कि इस कंपनी का पीअर-टु-पीअर ट्रांजैक्शनों पर कोई नियंत्रण नहीं है.

इंस्टाग्राम काफी तेजी से बढ़ता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र बताते हैं कि भारत में हर महीने इसके 12 करोड़ एक्टिव यूजर होते हैं. इन यूजर्स में से आधे से ज्यादा इस ऐप को हर रोज इस्तेमाल करते हैं. जानकारों के मुताबिक, फेसबुक ने जब अश्लील गतिविधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया, उसके बाद बहुत से यूजर इंस्टाग्राम पर शिफ्ट होने लगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Feb 2019,01:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT