advertisement
बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी की कार शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना का शिकार हुई. इस सड़क हादसे में शबाना आजमी बुरी तरह घायल हो गईं और उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई हैं. लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने शबाना के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि ड्राइवर काफी स्पीड से गाड़ी चला रहा था.
शबाना आजमी के ड्राइवर की पहचान अमलेश योगेंद्र कामत के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक शिकायत उस ट्रक ड्राइवर ने की है, जिसे शबाना की कार ने पीछे से टक्कर मारी थी. इस शिकायत में कहा गया है कि रैश ड्राइविंग के चलते शबाना की कार ने चलते हुए ट्रक को पीछे से टक्कर मारी थी. जिसके बाद ये एक्सीडेंट हुआ.
जब कार दुर्घटना का शिकार हुई तो कार में शबाना के साथ उनके पति और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कवि-गीतकार जावेद अख्तर भी ट्रैवल कर रहे थे. उनकी कार शाम करीब 4.15 बजे मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई थी. दुर्घटना होते ही घायल शबाना को कार से बाहर निकालकर सड़क पर बैठाया गया और तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)