Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज, रैश ड्राइविंग का आरोप

शबाना आजमी के ड्राइवर के खिलाफ FIR दर्ज, रैश ड्राइविंग का आरोप

शबाना आजमी की कार का मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ था एक्सीडेंट

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
शबाना आजमी की कार का मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ था एक्सीडेंट
i
शबाना आजमी की कार का मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ था एक्सीडेंट
(फोटो: AlteredByQuint)

advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी की कार शनिवार को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना का शिकार हुई. इस सड़क हादसे में शबाना आजमी बुरी तरह घायल हो गईं और उन्हें सिर पर गंभीर चोट आई हैं. लेकिन अब इस मामले में पुलिस ने शबाना के ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि ड्राइवर काफी स्पीड से गाड़ी चला रहा था.

शबाना आजमी के ड्राइवर की पहचान अमलेश योगेंद्र कामत के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक शिकायत उस ट्रक ड्राइवर ने की है, जिसे शबाना की कार ने पीछे से टक्कर मारी थी. इस शिकायत में कहा गया है कि रैश ड्राइविंग के चलते शबाना की कार ने चलते हुए ट्रक को पीछे से टक्कर मारी थी. जिसके बाद ये एक्सीडेंट हुआ.

शबाना आजमी के बुरी तरह घायल होने के बाद उन्हें तुरंत एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, इसके कुछ ही देर बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें सिर में चोट आई हैं और उनकी रीढ़ की हड्डी को भी नुकसान पहुंचा है. फिलहाल उन्हें डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है. उनकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जब कार दुर्घटना का शिकार हुई तो कार में शबाना के साथ उनके पति और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कवि-गीतकार जावेद अख्तर भी ट्रैवल कर रहे थे. उनकी कार शाम करीब 4.15 बजे मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई थी. दुर्घटना होते ही घायल शबाना को कार से बाहर निकालकर सड़क पर बैठाया गया और तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Jan 2020,07:37 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT