Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस्तांबुल जाने की तैयारी में थे फैसल,दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में

इस्तांबुल जाने की तैयारी में थे फैसल,दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में

जम्मू-कश्मीर के पूर्व नौकरशाह फैसल ने अपने पद से इस्तीफा देकर एक राजनीतिक पार्टी गठित की है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली से कश्मीर भेजे गए शाह फैसल, PSA के तहत हिरासत में लिया गया
i
दिल्ली से कश्मीर भेजे गए शाह फैसल, PSA के तहत हिरासत में लिया गया
(फोटो: शाह फैसल/फेसबुक)

advertisement

पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल को 14 अगस्त को दिल्ली से वापस कश्मीर भेज दिया गया. इसके बाद उन्हें श्रीनगर में जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में ले लिया गया. संबंधित अधिकारियों ने बताया कि फैसल इस्तांबुल जाने वाले थे.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व नौकरशाह फैसल ने अपने पद से इस्तीफा देकर एक राजनीतिक पार्टी गठित की है.

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर हिरासत में लिए जाने के बाद श्रीनगर पहुंचने पर शाह फैसल को पीएसए के तहत फिर से हिरासत में लिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आर्टिकल 370 के बेअसर होने के बाद ये बोले थे शाह फैसल

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 के बेअसर होने पर फैसल ने कहा था कि कश्मीर में अप्रत्याशित बंद चल रहा है. साल 2010 में सिविल सेवा में टॉप करने वाले फैसल ने कहा था, ‘‘ आप कह सकते हैं कि 80 लाख की आबादी कैद की ऐसी स्थिति का सामना कर रही है जो उसने पहले कभी नहीं देखी है.’’

फैसल ने दावा किया था कि कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों के शारीरिक हाव भाव ‘बहुत कड़े’ हैं और जम्मू कश्मीर पुलिस को ‘पूरी तरह’ किनारे कर दिया गया है.

फैसल ने कहा था, ‘‘जिन लोगों के पास डिश टीवी है, वे ही खबरें देख पा रहे हैं. केबल सेवा बंद है. बहुत सारे लोगों को जो हुआ है उसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है. कुछ घंटे पहले तक रेडियो काम कर रहा था. ज्यादातर लोग डीडी देख रहे हैं. राष्ट्रीय मीडिया को अंदरूनी इलाकों में जाने नहीं दिया जा रहा है.’’

इसके अलावा उन्होंने कहा था, ‘‘हवाई अड्डे पर, मैंने दुखी युवाओं की भीड़ से मुलाकात की. वे मुझसे पूछ रहे हैं कि हमें क्या करना चाहिए. मैंने कहा कि हम एक साथ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और इस नाइंसाफी को बदलने को कहेंगे. सभी सियासी पार्टियां इन असंवैधानिक कानूनों को चुनौती देने के लिए एकजुट हैं. ये कानून हमें हमारे इतिहास और पहचान से वंचित करते हैं.’’

ये भी देखें: Exclusive: IAS टॉपर शाह फैसल कश्मीर की सियासत में क्यों उतरे?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Aug 2019,04:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT